"रोड नहीं तो वोट नहीं" के नारों के साथ आगामी चुनाव बहिष्कार की दी गई चेतावनी, नगरपालिका के विरोध में रैली निकाल कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | New India Times

इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:

"रोड नहीं तो वोट नहीं" के नारों के साथ आगामी चुनाव बहिष्कार की दी गई चेतावनी, नगरपालिका के विरोध में रैली निकाल कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | New India Times

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार आने के बावजूद हटा नगरपालिका के कार्यशैली पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। भले ही हटा में कांग्रेस शासित नगरपालिका परिषद हो लेकिन यहाँ के अधिकारियों के भ्र्ष्टाचार से आम नागरिक ख़ासा परेशान है। नगरपालिका की उदासीनता से परेशान होकर लोग अब सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मामला दमोह जिले की हटा तहसील का है जहाँ लोग नगरपालिका को कोसते हुए सड़कों पर निकले। दरअसल इनका गुस्सा होना भी लाजमी है।
हटा नगर के कई वार्डों के रहवासी नगरपालिका के रवैये से ख़ासे नाराज हैं। इसी तरह का नजारा उस समय देखने को मिला जब हटा नगर के चंडीजी वार्ड के निवासियों ने बैंड बाजों के साथ “रोड नहीं तो वोट नहीं” के नारे लगाते हुए नगर में निकले और नगरपालिका मुर्दाबाद के नारों के साथ एक रैली निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुये हटा एसडीएम कार्यालय पहुँचे और ज्ञापन सौंपा साथ ही नगरपालिका मुर्दाबाद के नारों के साथ नगरपालिका का विरोध किया। लोगों का कहना है कि चंडी जी वार्ड में सीसी सड़क निर्माण में घोर लापरवाही और अनियमितता बरती गई है और वार्ड में सड़क निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है, 2 साल बीत जाने पर भी निर्माण पूरा नहीं कराया गया। इसके अलावा जी वार्ड में ना बिजली ना सड़क और ना ही नालियों का निर्माण हो रहा है जिससे वार्ड वासियों का गुस्सा नगरपालिका पर जमकर फूटा।
यहां बरसात के मौसम में स्कूली छात्र छात्राओं का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। अधूरी सड़क का सही तरीके से निर्माण निकाय चुनाव तक ना होने की स्थिति में स्थानीय पीड़ितों द्वारा आगामी निकाय चुनाव में हिस्सा नहीं लिया जाएगा और साथ ही जनहित के लिए आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस पर हटा एसडीएम राकेश मरकाम ने सभी की बातें सुनकर जल्द से जल्द सर्वे कराकर समस्या के निराकरण के संबंध में जिला प्रशासन और नगरपालिका को अवगत कराने की बात कही। विरोध प्रदर्शन में वार्ड के
महिलाओं पुरुषों के साथ युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

By nit