हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आज छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वच्छ भारत विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति उन्हें प्रेरित किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है एवं साफ-सफाई अपने जीवन में पूरी तरह से व्यवहार में लाएं तो बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है, उन्होंने कहा शिक्षक विद्यालय में तथा अभिभावक घर में बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। इस मौके पर डॉ सैयद राशिद अली ने आयरन की खुराक के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बच्चों के पेट में कीड़ों से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ रुबीना खान ने महिला और बच्चों में पोषण के बारे में जानकारी देते हुए कहा संतुलित आहार और टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वार्डन सुनीता भार्गव ने बच्चों को साबुन से हाथ धोने के विभिन्न चरणों और तरीकों के बारे में जानकारी दी। डॉ आशुतोष जोशी ने साफ पानी के स्रोत एवं महत्व के बारे में बच्चों को जागरूक किया। इस अवसर पर 83 छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया उसमें से तीन छात्राओं में नेत्र रोग दो छात्राओं में कान का रोग होने के कारण उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेपर कर दिया गया। इस मौके पर शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।
