अमलनेर नदी में डूबकर दो बालकों की मौत | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

अमलनेर नदी में डूबकर दो बालकों की मौत | New India Times

मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे हिंगोणे गांव के पास बोरी नदी में नहाने गए पाँच लड़को मेसे दो लड़को की मौत हो गई। ये सभी कसाली मोहल्ला के निवासी थे। शेख दानिश अरमान (16) और शाहिद खान रहमान खान मेवाती (16 ) की डूबने से मौत हो गई जिसमें दानिश के शव को बाहर निकाला गया वही शाहिद की शव की तलाश देर शाम तक जारी थी।अमलनेर नदी में डूबकर दो बालकों की मौत | New India Times

घटना की जानकारी मिलते ही नदी किनारे पर देखने वालों की हजारों की संख्या में भीड़ इखट्ठा होगई थी। नगर परिषद के आपत्कालीन बचाव पथक शाहिद की तलाश में जुटे थे। घटनास्थल पर पुलीस निरीक्षक अंबादास मोरे भी बचाव पथक के साथ पानी में उतरे थे। प्रांतधिकारी सीमा अहिरे, तहसीलदार प्रमोद वाघ भी घटना घटनास्थल पर पहुंचे। हिंगोणा गाव के पंकज भगवान भिल इस युवक ने डूबते दानिश शेख को बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। देर शाम तक नदीपात्र में शाहीद की तलाश जारी थी, दोनो युवक की मौत होने से कसाली मोहल्ले में मातम छागया है।

दानिश के घर डबल मातम
बता दें कि दानिश के घर उसकी फूपी की सोमवार की रात में मौत होगई थी, आज मंगलवार को 1 बजे उसे दफनाना था, जिसके कारण शाहीद कब्रिस्तान में ईंटें पहुचाने गया था लेकिन दोस्तों को नदी में नहाने जाते देखकर वह भी उनके साथ हो लिया और ये दुर्घटना घटी। आज दानिश के घर से दो लाशें निकलेगी, उसका पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।

By nit