राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

लोकायुक्त सागर ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सागर जिले में लगातार हो रही लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी घूसखोर अधिकारी कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। रिश्वतखोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी देवरी के केसली एवं देवरी तहसील के अंतर्गत एक दर्जन से भी अधिक पटवारी घूस लेते पकड़े जा चुके हैं इसके बाद भी इन पटवारियों का मनोबल आसमान को छू रहा है और लगातार कृषकों से रिश्वत की मांग करते आ रहे हैं। ताजा मामला केसली तहसील के अंतर्गत सहजपुर हल्का नंबर 42 का सामने आया है जहां पदस्थ पटवारी राजाराम अहिरवार ने कृषक धर्मेंद्र चौरसिया से बैनामा एवं प्रधानमंत्री कृषक सम्मान राशि पास कराने की एवज मैं ₹10000 की घूस की मांग की थी जिसको लेकर कृषक धर्मेंद्र चौरसिया लोकायुक्त सागर के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। लोकायुक्त सागर द्वारा शिकायत दर्ज करने के पश्चात आज कार्रवाई को अंजाम देने के उद्देश्य से शिकायतकर्ता को रंगे ₹6000 के नोट दिए गए और शिकायतकर्ता ने अपने गांव सहजपुर आकर पटवारी को फोन लगा कर बुलाया और ₹6000 की राशि उसके हाथों में दे दी जैसे ही राशि पटवारी ने अपने हाथ में ली लोकायुक्त सागर की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया एवं गिरफ्तार कर केसली थाने लाई जहां पर देर रात्रि तक कार्रवाई होती रही एवं मुचलके पर पटवारी को छोड़ा गया।
वहीं कृषक धर्मेंद्र चौरसिया ने बताया कि वह पटवारी से पिछले कुछ दिनों से लगातार बैनामा पास कराने एवं प्रधानमंत्री कृषक सम्मान राशि को प्राप्त करने के लिए कई बार मिन्नतें कर चुका था और पटवारी के ना मानने पर वह सागर जाकर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई।
