वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रतिनधिमण्डल ने गोला में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि गोला गोकर्णनाथ जो की छोटी काशी के नाम से विख्यात है यहां मंदिर प्रबंधतंत्र/नगर पालिका की लापरवाही के चलते तीर्थ सरोवर में गन्दगी एवं भूमाफियों द्वारा कई धर्मिक तालाबों पर कब्जा, विद्दुत व्यवस्था खराब, नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाले प्रमुख व्यवसाई की गिरफ्तारी को लेकर तीन सूत्रीय ज्ञापन पत्र दिया गया जिसमें प्रमुख मांगें गोला गोकर्णनाथ-खीरी नगर पालिका परिषद/मंदिर प्रबंधतंत्र द्वारा शिव मंदिर एवं तीर्थ परिसर झाड़ू लगाकर की कराई जा रही सफाई व्यवस्था को धता बताकर बुधवार को पहली बार गंदे सूअरों ने तीर्थ में घुसकर मौज मस्ती कर शिव जी के पवित्र सरोवर को अपवित्र कर दिया। वहीं जिस पवित्र तीर्थ सरोवर में हजारों लाखों श्रद्धालु सावन माह भर डुबकी लगाकर शिव को जलाभिषेक करते हैं उन आने वाले श्रद्धालुओं को आघात पहुंचा है। समय-समय पर तीर्थ सरोवर गन्दगी फेलाई जाती रही लेकिन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
छोटी काशी के नाम विख्यात नगरी गोला पर नेपाली गांजा, चिप्पड़ का प्रमुख हब केंद्र बन चुका है और युवा पीढ़ी तबाही की गिरफ्त में जा रही है जिसको लेकर बाल संरक्षण आयोग की सदस्या डॉ प्रीति ने अभियान शुरू किया था। विगत माह जिसमें कुछ पर कार्यवाही की गई लेकिन प्रमुख व्यवसाई को राजनीतिक संरक्षण के चलते अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया जबकि संबंधित चौकी नानक पर कार्यवाही की गई। आखिर पुलिस पर कार्यवाही हुआ लेकिन प्रमुख व्यसायी अखिलेश जायसवाल पर क्यों नहीं की गई जबकि वह कई बार पकड़ा गया लेकिन धन बल के सहारे छूट गया जिसको तत्काल गिरफ्तार किया जाये जिससे बच्चों, युवा, मजदूरों को इससे निजात मिल सके। गोला नगर में विद्युत व्यवस्था बहुत खराब है। ट्रिपिंग, कटौती, ट्रंसफार्मरो पर अधिक लोड के चलते बड़े पैमाने विद्दुत व्यवस्था खराब रहती है जिसे सही कराया जाये।
ज्ञापन पत्र देते वक्त प्रमुख कार्यकर्ता पदाधिकारी अशोक जोशी, विभाग अध्यक्ष बाबा गोरक्षक नाथ, विभाग महामन्त्री अशोक कुमार, रस्तोगी, विवेक तिवारी, वैद्य राजाराम गुप्ता, सचिन राठौर, साजन शर्मा, दीपक मिश्रा, एडवोकेट मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
