देवरी समेत पूरे सागर जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है गणेश उत्सव | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी समेत पूरे सागर जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है गणेश उत्सव | New India Times

दस दिवसीय गणेशोत्सव का उत्साह अपने चरम पर है, नगर में विभिन्न स्थानों पर गणपति पंडालों में गणेश प्रतिमाएं विराजित की गई हैं जँहा प्रतिदिन महाआरती के साथ कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। वहीं महाकाली गणेशोत्सव युवा समिति द्वारा विराजित गणेश प्रतिमा नगर के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। राज रतन गणेश उतसव समिति सहजपुर तिराहा की मूर्ति भगवान शिव के रूप में बिराजे गणेश जी को देखने के लिए लोगो तथा बच्चो की टोली शाम को एकत्रित हो रही है। गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर नगर में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।

देवरी समेत पूरे सागर जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है गणेश उत्सव | New India Times

सातवें दिन रविवार को पंडालों में विराजित गणेशजी की महाआरती का आयोजन बावन गढ़ समिति के सदस्यों ने किया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महाआरती के बाद प्रसादी वितरित की गई। इसके बाद कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कहीं भजन संध्या का आयोजन हुआ । देर रात तक पंडालों पर लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं, नगर के विभिन्न गणेश मंदिरों पर आरती व महाआरती का आयोजन हुआ।

देवरी समेत पूरे सागर जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है गणेश उत्सव | New India Times

देवरी नगर की सुखचैन बाड़मेर शिवम पुत्रम गणेश उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा सड़क पर सर्प शेषनाग पर पर बैठे गणेश प्रतिमा अत्यंत ही आकर्षक का केंद्र बनी हुई है इस गणेश उत्सव समिति में हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय है। अधिकांश सदस्य मुस्लिम भाई है।वही देवरी नगर में
श्री महाकाली युवा गणेशोत्सव समिति, शिक्षा सदन स्कूल, महाकाली वार्ड देवरी ,बावनगड़ के राजा गणेशोत्सव समिति देवरी संकट मोचन गणेशोउत्सव समिति देवरी, लाल बाग के राजा बजरिया गणेशोउत्सव समिति देवरी, शिवम पुत्रम गणेशोउत्सव समिति सुखचैन वार्ड देवरी सहित सैकड़ों स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं विराजमान है।

By nit