त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

थाना देवरी अंतर्गत अवैध जुआ संचालित होने की सूचना पर दिनांक 10.9.2019 के 21:30 बजे देवरी थाना प्रभारी रामेश्ववर ठाकुर जी व थाना स्टाफ द्वारा सगीर के घर के बाजू में छोटी मस्जिद के पीछे बाजार वार्ड से अवैध जुआ खेलते हुए कुल 10 व्यक्तियों को जिसमें क्रमशः 1 सचिन खत्री 2 श्याम चौरसिया 3 सुभाष ताम्रकार 4 वहीद खान 5 सगीर खान 6 नौशाद खान 7 गोविंद गुप्ता 8 बृजेश पटेल 9 इस्लाम खान 10 साबिर खान को अवैध जुआ खेलते हुए पास एवं फट से कुल 14680 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते सहित गिरफ्तार किया जाकर 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
