फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
गोंडारोड स्थित फत्तेपुरा गांव में श्याम टेडर्स के नाम से संचालित बेसन के कारखाने पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कारखाने में फर्जी तरीके से तैयार किया जा रहा बेसन की सामग्री, 213 बोरी तैयार, पांच क्विंटल चावल का आटा आदि सामान का मौके पर सीज करते हुये कारखाने के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया। कारखाना संचालक को नोटिस थमाते हुये दोबारा कारखाना न चलाने की चेतावनी दी है।
सहायक खाद्य आयुक्त देवीपाटन मंडल के निर्देश पर शनिवार को विभाग के अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गोंडारोड स्थित फत्तेपुरा गांव में श्याम टेडर्स के नाम से संचालित बेसन के कारखाने पर छापेमारी की। टीम ने पूरे कारखाने को खंगालना शुरू किया। इस दौरान टीम ने मौके पर ही फर्जी तरीके से बेसन तैयार होता पाया। इस पर टीम ने कारखाना संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुये मौके पर ही 110 बोरी एप्पल ब्रांड व 103 बोरी हाथी ब्रांड का तैयार बेसन की बोरी, पांच क्विंटल चावल का आटा, बेसन को कलर करने के लिए रखा गया रंग, एंजल ब्रांड की हल्दी व मिर्च के पाउडर को सीज करते हुये कारखाने के लाइसेंस को निरस्त कर दिया। टीम ने करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का सामना सीज किया है। टीम ने बेसन के दो, चावल के आंटे का एक, रंग का एक, हल्दी पाउडर का एक और दाल का एक नमूना एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। टीम ने कारखाना संचालक संजय अग्रवाल को नोटिस थमाते हुये कारखाने को दोबारा संचालन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मालूम हो कि इससे पूर्व भी विभाग द्वारा इसी कारखाने से प्रतिबंधित खेसारी का दाल बरामद कर कारखाने को सीज किया गया था। विभाग के डीओ शर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ क्विंटल का सामान मौके पर ही सीज करते हुये 6 नमूनों को जांच के प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कारखाने का लाइसेंस निरस्त कर कारखाने को दोबारा न चलाने की हिदायद दी गई है। छापेमारी के दौरान सीएफएसओ अमरेश कुमार, एफएसओ अनंत स्वरूप, राजेंद्र पांडेय, राघवेंद्र प्रसाद वर्मा, एसपीएन सिंह, डाॅ.विश्राम, डाॅ.रामतेज मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.