पवन परूथी /गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
आम लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी प्रत्येक मंगलवार को जन-सुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जन-सुनवाई हॉल में 80 से अधिक आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सभी आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निराकरण की कार्रवाई की। पुलिस विभाग एवं नगर निगम के आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों को भेजकर तत्परता से निराकरण के दिशा-निर्देश भी जारी किए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जन-सुनवाई के दौरान कैंसर से पीड़ित श्री संतराम पिता करतार नाथ निवासी नाथों का पुरा को तत्काल 108 एम्बूलेंस बुलाकर जेएएच अस्पताल के कैंसर वार्ड में भर्ती कराया। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. मृदुल सक्सेना को मरीज को भर्ती कराकर इलाज प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मरीज के परिजनों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, ताकि उसका इलाज नि:शुल्क किया जा सके।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जन-सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से किराने की दुकान हेतु 50 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत होने पर हितग्राही श्री इकराम अली पुत्र श्री मेहरदीन अली निवासी किशनबाग बहोड़ापुर को मार्जिन मनी के 15 हजार रूपए का चैक भी प्रदान किया। जन-सुनवाई के दौरान कलेक्टर ने आवेदनकर्ताओ की शिकायतों को सुना और उनके त्वरित निराकरण के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.