आर्दश प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

आर्दश प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

आर्दश प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ इकाई धार द्वारा लालबाग परिसर धार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भोपाल में आयोजित होने वाले आन्दोलन के लिए रणनीति बनाई गई और प्रेरक साथियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया।इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर संयुक्त कलेक्टर महोदय श्री प्रतापसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें में मध्यप्रदेश के 42 जिलो के लगभग 23000 हजार मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत संचालित साक्षर भारत मिशन में 13 मई 2013 से 31 मार्च 2018 तक 2000 रू . प्रतिमाह पर रोस्टर पध्दति से संविदा आधार पर नियुक्त प्रेरकों की बहाली हेतु मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी भोपाल द्वारा विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2018 में अपने वचन- पत्र में बिन्दु क्रमांक 47.23 मेें प्रेरक शिक्षकों की मांगो का निराकरण तीन माह के भीतर करने का वचन दिया था, और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उचित मांग का निराकरण किया जायेगा ।आर्दश प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

मध्यप्रदेश के 23 हजार प्रेरको द्वारा विधानसभा निर्वाचन में पूरा सहयोग किया है, जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस की सरकार बनी।किन्तु कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी आज तक संविदा प्रेरक शिक्षकों की मांग का निराकरण नही हुआ।जिसके कारण समस्त संविदा प्रेरक शिक्षकों मेें आक्रोश व्याप्त है।ज्ञापन के माध्यम से शासन से मांग की गई है, कि जल्द से जल्द उचित मांग का निराकरण करे नही तो मजबूर हमे आर्दश प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश भोपाल के तत्वावधान में आगामी 7 अगस्त 2019 को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल का घेराव करना पड़ेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहन परमार, जिला उपाध्यक्ष बालाराम चौहान, दौलत ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता डामोर, शारदा सोलंकी, मंजु पटेल, अनिता पटेल, संगीता कनेल , गौरा आचाले , संभागीय अध्यक्ष संजय सोलंकी, दिलीप गामड, जितेंद्र, मोहन खराडी, दुलेसिंह, राकेश, लक्ष्मण, आदि अनेक जिले के समस्त प्रेरक मौजूद हुये।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading