महाराष्ट्र के धुले जिला के शिरपुर इलाके में एसडीएम पर रेत माफियाओं के गुर्गों ने किया जानलेवा हमला | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:महाराष्ट्र के धुले जिला के शिरपुर इलाके में एसडीएम पर रेत माफियाओं के गुर्गों ने किया जानलेवा हमला | New India Times

धुले जिला के शिरपुर शहर समेत पुरे तहसील क्षेत्र में अवैध कारोबार चरम पर है और माफियों की दादागिरी दिनदहाड़े खुलेआम हो रही है। शहर के शहादा टी पॉइंट पर गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे अनुविभागीय अधिकारी विक्रम सिंह बादल पर रेतमाफिया के गुर्गों ने
जानलेवा हमला कर बेरहमी से पीटई की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस वारदात से तहसील में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही राजस्व कर्मियों ने काम बंद आंदोलन का ऐलान कर दिया और कहा कि जब तक पुलिस एसडीएम बादल पर हमले करने वालों को गिरफ्तार नही करती तब तक आंदोलन जारी रहेगी।

महाराष्ट्र के धुले जिला के शिरपुर इलाके में एसडीएम पर रेत माफियाओं के गुर्गों ने किया जानलेवा हमला | New India Times

सुत्रों से मिली जानकारी नुसार रेत यातायात पर पाबंदी होने के बावजूद रेत माफिया दिनरात ताप्ती नदी में से अवैध उत्खनन तथा यातायात करते रहते हैं जिनपर अनुविभागीय अधिकारी डॉ. विक्रम बांदल पैनी नजर बनाए रखते थे। जिस कारण तहसील में रेत माफियाओं की अवैध कमाई बंद हो गई थी। जिसका बदला निकालते हुए रेत माफिया के गुंडों ने कल सुबह कार्यालय जा रहे एसडीएम बांदल को चोरी छिपे ट्रैक्टरों की द्वारा अवैध रेत यातायात करते हुए दिखाई दिया, तस्करों को शहादा टी पॉइंट के पास रोक कर उन्हें जांच पड़ताल की और रायल्टी के कागजात रेत परिवहन की पर्ची अनुमति पत्र नही होने पर तहसील कार्यालय में ट्रैक्टर खड़े करने के आदेश दिए। इस पर बौखलाए रेत माफिया के गुर्गों ने अनुविभागीय अधिकारी विक्रम बादल पर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर कपडे फाड़ डाले। वाहन चालक ने उन्हें तत्काल पुलिस स्टेशन ले आया जहां थानेदार ने उन्हें फौरन उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हमले की जानकारी प्राप्त होते ही ज़िला अधिकारी राहुल रेखावर ने शिरपुर पहुँचकर अनुविभागीय अधिकारी बादल से मुलाकात की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगालना शुरू किया है जिसके चलते पुलिस को आरोपितों को पकड़ने में सहूलियत हो, इस तरह की प्रतिक्रिया पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजी बुध्वंत ने व्यक्त की है।

तहसील में रेत माफिया की दहशत

महाराष्ट्र के धुले जिला के शिरपुर इलाके में एसडीएम पर रेत माफियाओं के गुर्गों ने किया जानलेवा हमला | New India Times

शिरपुर तहसील में ताप्ती नदी के अनेक घाटों पर दिन रात रेत माफिया के गुर्गों के दौरा अवैध रूप से उत्खनन किया जाता है जिसके शिकायतें नागरिकों द्वारा अनेकों बार प्रशासन से की गई किंतु प्रशासन की लापरवाही के चलते रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। गत 20 दिन पूर्व भी रेत माफिया के ट्रैक्टर ने सुबह तड़के तहसील की एक महिला को कुचल दिया था तथा पुलिस में शिकायत दर्ज न कराने के लिए माफिया ने मृतक परिवार के सदस्यों को धमकाया था जिसको लेकर ग्रामीण के नागरिकों ने ट्रैक्टर को आग लगा दी थी। दो दिन पूर्व में भी रेत माफिया के गुर्गों ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार को धमकाया और तहसीलदार कार्यालय में से जब्त किया ट्रैक्टर रातों-रात चुरा कर फरार हो गए थे। एक प्रकार से शिरपुर तहसील में पुलिस प्रशासन का राज नही है बल्कि रेत माफियाओं की हुक्मरानी चल रही है।

घटना के निषेध में काम बंद आंदोलन

रेत माफिया के बदमाशों ने एसडीएम की जमकर पिटाई की ऐसी हालात में अनुविभागीय अधिकारी बादल अपने कर्मचारी समेत पुलिस थाना पहुंचे। घटना के निषेध में धुलिया शिरपूर व शिंदखेडा तहसिल के राजस्व विभाग के कर्मचारीयों ने कल काम बंद आंदोलन किया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे अतिरिक्त पुलिस बल के साथ शिरपुर में दाखिल हुए।

इन पर दर्ज हुई जानलेवा हमले की शिकायत

देर शाम अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर विक्रम वसंत बादल की शिकायत पर रेत माफियाओं के 6 गुर्गों के खिलाफ शिरपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें योगेश राजपूत, सागर पाटील, रोहित पाटील के साथ अन्य तीन अज्ञात बदमाशों को एसडीएम ने नामजद आरोपी किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading