भीड़तंत्र द्वारा मुस्लिमों की पूरे भारत में हो रही हत्याएं बन्द हो: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

भीड़तंत्र द्वारा मुस्लिमों की पूरे भारत में हो रही हत्याएं बन्द हो: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन | New India Times

भीड़तंत्र द्वारा लगातार पूरे भारत में हो रही हत्याओं व अभी झारखंड में तबरेज अंसारी की हत्या के संबंध में बहराइच जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
भारत के अलग-अलग प्रदेशों में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और मौजूदा भारत सरकार बढ़ते अपराधों को रोक पाने में अक्षम है जिससे अपराधियों, माफियाओं एवं भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन भीड़तंत्र के जरिए अलग-अलग प्रदेशों में मुसलमानों की हत्याएं हो रही हैं, अभी हाल में झारखंड में भीड़ तंत्र के जरिए तबरेज अंसारी की हत्या कर दी गई जिससे पूरे मुल्क में मुस्लिम समुदाय में डर और खौफ के माहौल पैदा हो गया है।

भीड़तंत्र द्वारा मुस्लिमों की पूरे भारत में हो रही हत्याएं बन्द हो: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन | New India Times

एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष ने मांग की
1- जधन्य अपराध करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
2- तबरेज अंसारी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी दी जाए।
3- दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम करके कार्रवाई की जाए।
4- मुल्क में रहने वाले अमन पसंद मुसलमानों की सुरक्षा प्रदान की जाए।

भीड़तंत्र द्वारा मुस्लिमों की पूरे भारत में हो रही हत्याएं बन्द हो: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन | New India Times

इस मौके पर मिर्जा शमीम बेग जिला अध्यक्ष, अल्ताफ अहमद प्रदेश सचिव, मकीन मेकरानी मंडल महासचिव, एडवोकेट मुख्तार आलम जिला अध्यक्ष लिगलसेल, खालिद महमूद जिला महासचिव, सैयद अकरम सईद सामाजिक कार्यकर्ता, शादाब हुसैन, नवाज अली, दानिश सिद्दीकी, मेराज प्रधान, आफाक खां, सफीक, खलील, मोहम्मद अकरम, शमसुद्दीन जिला सचिव यूथ, मती उल्लाह अंसारी, अल्तमज, मिर्जा इनाम, हुसैन मेकरानी जिला मीडिया प्रभारी, मोहम्मद उमर खान, एमआई इस्लाम, मोहम्मद दिलशाद जिला सचिव, अनीस अहमद नगर अध्यक्ष यूथ, इरशाद अहमद, मोहम्मद अनस , शहजादे पलरीबाग, फरीद खान पलरीबाग, सलमान वार्ड अध्यक्ष पलरीबाग, डॉक्टर शकील अहमद अल्वी, तौहीद आलम, कलीम अहमद, फिरोज बागबान एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading