बेखौफ बदमाशों ने दलित किसान को जिंदा जला कर की निर्मम हत्या | New India Times

दयाशंकर पांडेय, ब्यूरो चीफ, प्रतापगढ़ (यूपी), NIT:

बेखौफ बदमाशों ने दलित किसान को जिंदा जला कर की निर्मम हत्या | New India Times

प्रतापगढ़ जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक दलित किसान को जिंदा जला कर मौत के घाट उतार दिया। किसान गांव के किनारे खेत और सुअरों की रखवाली के लिए रात वहां सोया हुआ था।

बेखौफ बदमाशों ने दलित किसान को जिंदा जला कर की निर्मम हत्या | New India Times

मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय विनय प्रकाश सरोज अपने खेत और सुअरों के बाडे की रखवाली के लिए खेत में बने छप्पर के नीचे सोया हुआ था जिसकी लाश छप्पर के साथ सुबह तक जलता हुआ मिला। खेती -किसानी और सुअर पालन कर जीविकोपार्जन मृतक किसान करता था। इलाके में किसान के जिंदा जलाने की घटना से लोगों में खौफ पैदा हो गया है। यह पट्टी कोतवाली इलाके के बेला रामपुर गांव का मामला।

पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम के बाद तथ्यों के आधार पर कार्यवाई करने की बात कह रहे हैं लेकिन इस तरह एक आदमी को ज़िंदा जलाने की घटना से लोगों को ये संदेश जाता है कि प्रतापगढ़ में जंगल राज कायम हो गया है और कानून का राज खत्म हो गया है। घर वालों ने शव का दाहसंस्कार करने से इन्कार कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक परिजन जिलाधकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।

By nit