दयाशंकर पांडेय, ब्यूरो चीफ, प्रतापगढ़ (यूपी), NIT:

प्रतापगढ़ जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक दलित किसान को जिंदा जला कर मौत के घाट उतार दिया। किसान गांव के किनारे खेत और सुअरों की रखवाली के लिए रात वहां सोया हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय विनय प्रकाश सरोज अपने खेत और सुअरों के बाडे की रखवाली के लिए खेत में बने छप्पर के नीचे सोया हुआ था जिसकी लाश छप्पर के साथ सुबह तक जलता हुआ मिला। खेती -किसानी और सुअर पालन कर जीविकोपार्जन मृतक किसान करता था। इलाके में किसान के जिंदा जलाने की घटना से लोगों में खौफ पैदा हो गया है। यह पट्टी कोतवाली इलाके के बेला रामपुर गांव का मामला।
पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम के बाद तथ्यों के आधार पर कार्यवाई करने की बात कह रहे हैं लेकिन इस तरह एक आदमी को ज़िंदा जलाने की घटना से लोगों को ये संदेश जाता है कि प्रतापगढ़ में जंगल राज कायम हो गया है और कानून का राज खत्म हो गया है। घर वालों ने शव का दाहसंस्कार करने से इन्कार कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक परिजन जिलाधकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।
