पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक तिरला द्वारा आज जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत के नेतृत्व में धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री बालमुकुंद सिंह गौतम को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम अतिथि शिक्षक को अनुभव के आधार पर नियमित किया जाए व वर्तमान में सत्र 2019-20 में तात्कालिक मांग के रूप में अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दी जायें।
इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में अतिथि शिक्षक को नियमित करने का वचन दिया था, कि 90 दिवस में पुरा किया जायेगा ।इसी आशा के साथ प्रदेश के अतिथि शिक्षको ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में सहयोग प्रदान किया था जिसके लिए सरकार द्वारा एक समिति गठित की गई है जिसे 3 माह में अपना निर्णय लिया जाना तय किया था। जिसके भी तीन माह पुर्ण हो चुके पर अभी तक अतिथि शिक्षक हित में कोई भी फैसला नहीं लिया गया हैं। इसी क्रम में यह माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अपने वचन पत्र में जो अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वचन दिया था उसे जल्द से जल्द पूरा करे। इसी मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पंकज शर्मा, मोहन ठाकुर,कमलेश मुकाती, मोहन मोहरे, अन्तरसिंह, शुभम शर्मा, नितिन शर्मा, मोतीलाल मेडा, वकार, अजय मारू, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अजय सोलंकी, मोहन मंडलोई, करणसिंह तोमर व संगठन मंत्री सचिन प्रजापत सहित अन्य अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।
