लोकतंत्र के महापर्व पर 105 वर्ष की बुजुर्ग प्यारी बाई दायमा ने किया मतदान, एडिशनल एसपी डावर ने भी आचार सहिंता का पालन कर रिवाल्वर बाहर जमा कर किया मतदान | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:लोकतंत्र के महापर्व पर 105 वर्ष की बुजुर्ग प्यारी बाई दायमा ने किया मतदान, एडिशनल एसपी डावर ने भी आचार सहिंता का पालन कर रिवाल्वर बाहर जमा कर किया मतदान | New India Times

झाबुआ जिले के ग्राम भेरूपाड़ा के भूरीघाटी मतदान केंद्र क्रमांक 190 में 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती प्यारकीबाई पति खुमा दायमा भूरीघाटी ने इतनी वृद्धावस्था में तपती धूम में अपने पैरों पर पैदल चलकर राष्ट्रहित में मतदान किया। वहीं झकनावदा केंद्र क्रमांक 188 पर झकनावदा निवासी कचंनबाई प्रजापत उम्र 90 वर्ष ओर मेघनगर मे 87 वर्ष के बुजुर्ग हाजी मुस्तफा कादरी ने भी राष्ट्हित में मतदान किया। साथ ही हर बुथ पर चुनाव निर्वाचन आयोग के अधिकारी प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार बैठक एवं पेयजल की उत्तम व्यवस्था रखी गई। साथ ही हर मतदान केंद्र पर शांतिमय वातावरण देखने को मिला।

लोकतंत्र के महापर्व पर 105 वर्ष की बुजुर्ग प्यारी बाई दायमा ने किया मतदान, एडिशनल एसपी डावर ने भी आचार सहिंता का पालन कर रिवाल्वर बाहर जमा कर किया मतदान | New India Times

हर मतदान केंद्र पर बुजुर्गो एवं विकलांगो के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशाकार्यकर्ता एवं कोटवारों द्वारा विहिलचेयर की व्यवस्था रखी। एवं सभी ने सम्मान मतदाताओं को शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान करवाया। इस दौरान मतदान केंद्र क्रमांक 188 पर झाबुआ एडीशनल एसपी विजय जी डावर ने अपनी टीम के साथ पहुँचे जहा उन्होंने नियमानुसार कतार में लगकर साथ ही अचार सहिंता का पालन करते हुए अपनी रिवाल्वर एसडिओपी को सुपुर्द कर मतदान किया।

दोपहर तक का यह रहा प्रतिशत

लोकतंत्र के महापर्व पर 105 वर्ष की बुजुर्ग प्यारी बाई दायमा ने किया मतदान, एडिशनल एसपी डावर ने भी आचार सहिंता का पालन कर रिवाल्वर बाहर जमा कर किया मतदान | New India Times

झकनावदा मतदान केंद्र क्रमांक 191 कन्या प्राथमिक शाला का दोपहर 01 बजे तक का कुल प्रतिशत 65.3 रहा। मतदान केंद्र क्रमांक 189 पर 39.9 एवं मतदान केंद्र क्रमांक 188 पर 59.8 प्रतिशत रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading