शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​​राहुल गांधी को महाराष्ट्र के भिवंडी कोर्ट से  मिली जमानत;कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एक इंच भी पीछे हटने की जरूरत नहीं- राहुल गांधी | New India Timesभिवडी तालुका के सोनाले ग्राम पंचायत स्थित ग्राउंड में पूर्व 6 मार्च 014  को भिवंडी में आयोजित एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए महात्मा गांधी की हत्या पर आरएसएस पर टिप्पणी करते हुए शीघ्र रूप से प्रहार किया था। जिस पर आरएसएस भिवंडी कार्यवाहक राजेश कुंटे ने अपमान मानते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व  सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध पूर्व दिनांक 16.3.014 को भिवंडी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसी मामले में कोर्ट की निर्धारित तिथि 16.11.2016 को राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने का आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया था। इसी के अनुसार  आज राहुल गांधी  सुबह दस बजे भिवंडी पहुंचे जिनका कल्याण रोड अप्सरा टाकीज के पास कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया और पूरे काफिले के साथ राहुल गांधी भिवंडी कोर्ट में लगभग 10.30 बजे पेश हुए। राहुल गांधी न्यायधीश तुषार बा वजे की कोर्ट में एडवोकेट नारायण अय्यर के साथ पेश  हुए जिन्हें मा कोर्ट ने 15 हजार की जमानत का आदेश दिया, कोर्ट के आदेश पर  पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज  पाटिल ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अपनी निजी संपत्ति के दस्तावेज कोर्ट में पेश किये जिसे  कोर्ट ने स्वीकारते हुए जमानत दे दी जिससे राहुल गांधी को राहत मिली। ​राहुल गांधी को महाराष्ट्र के भिवंडी कोर्ट से  मिली जमानत;कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एक इंच भी पीछे हटने की जरूरत नहीं- राहुल गांधी | New India Timesनियोजित कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी कोर्ट से निकल कर  जकात नाका  स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और शहीदों को  माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि अर्पित की। यहां से कोणार्क आर्केड परिसर  पहुंचे जहां उपस्थित हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हम महात्मा गांधी के विचार  धारा पर चलने वाले लोग हैं, एक तरफ आजादी की विचार धारा है दूसरी तरफ गुलामी की विचार धारा है जिसके सामने यह देश कभी नहीं झुकेगा, जो स्वाभिमान से खड़ा रहेगा वह कभी झुक नहीं सकता। अच्छे दिन आयेगे, कालाधन लाने  का नारा लगाकर घोषणा करने वाले आज गरीबों को ही इन्हें अपने पैसों को लेने के लिए बैंकों के बाहर घंटों खड़े रहना पडरहा है यह मोदी सरकार गरीब विरोधी और पूंजीपतियों की हितैषी सरकार है । गरीब मजदूर व किसान इनकी गलत व गरीब विरोधी नीतियों के परिणामस्वरूप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तथा किसान आर्थिक संकट के कारण आत्महत्या कर रहे हैं परंतु इनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। गरीबों मजदूरों व किसानों को किसी प्रकार की सुविधा सहायता न करते हुए इनकी उपेक्षा मोदी सरकार ने  अपने घनिष्ठ मित्र उद्योग पतियों को एक लाख दस हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है यह है अच्छे दिन। यह सरकार आप लोगों को आपके अपने पैसे लेने के लिए बैंकों में घंटों लाइन लग वारही है जबकि यह अपने दस से पंद्रह मित्रों को ही पैसा देंगे। दोस्तों मोदी सरकार के दो वर्ष के शासनकाल में देश की जनता के सामने अनेक प्रकार की समस्याओं का निर्माण हुआ है जिसका निवारण मानव जैसे यह करना ही नहीं चाहते और इनकी सत्य कथा पर किसी ने प्रकाश डालने का साहस किया तो उस पर इनके भक्तों द्वारा देशद्रोह का आरोप लगाया जाता है इस प्रकार से देश की भोली भाली जनता को भयभीत किया जारहा हैं जिसे हम किसी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। वहीं  पूरे बल के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तुम्हें एक इंच भी पीछे नहीं हटना है। ​राहुल गांधी को महाराष्ट्र के भिवंडी कोर्ट से  मिली जमानत;कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एक इंच भी पीछे हटने की जरूरत नहीं- राहुल गांधी | New India Timesकांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के काफिले में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष व सांसद अशोक चौहान, उप सभापति विधान परिषद् माणिकराव ठाकरे, मुरली देवरा, गुरुदास कामत, वर्षा गायकवाड़, बाबा सिद्दीकी, अमीन पटेल, असलम शेख, कृपा शंकर सिंह, संजय निरूपम, आरिफ नसीम खान, भाई जगताप आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। इसी प्रकार भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, तारिक फारुकी, जावेद दलवी.वकार मोमिन, सुरेश टावरे, एडवोकेट गुरूनाथ टावरे, रितेश टावरे, फाजिल अंसारी, मोहम्मद अली खान, अब्दुल रशीद मोमिन, इमरान खान, खान मतलूब सरदार,मुख्तार खान, दीन मोहम्मद खान, परवेज मोमिन, इकबाल सिद्दीकी, जाकिर मोमिन, फिरोज भिवंडी वाला, मुजाहिद शेख,, मलिक मोमिन, हैदर खान, आमिर खान, कलाम वारसी, रेहाना अंसारी. शाहजहां खान, परवीन खान आदि पदाधिकारी व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading