बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा क्षेत्र धौरहरा के कस्ता में एक विशाल जन सभा को किया संबोधित | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा क्षेत्र धौरहरा के कस्ता में एक विशाल जन सभा को किया संबोधित | New India Times

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा क्षेत्र धौरहरा के कस्ता में एक जनसभा को सम्बोधित किया। बताते चलें कि महागठबंधन के 29 लोकसभा क्षेत्र धौरहरा के प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी के पक्ष में माहौल बनाने व सपा-बसपा- आरएलडी की ताकत का एहसास दिलाने तथा जनता में अपनी बात रखने के उद्देश्य से मायावती ने रैली में आये लाखों लोगों को संबोधित कर बसपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कांग्रेस, भाजपा पर जमकर हमला बोला। संबोधन के शुरुआत में नमो नमो जाने वाले हैं,अबकी बार जयभीम वाले आने वाले से की साथ साथ उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके द्वारा छोड़े गए आवारा जानवरों से किसान परेशान हैं और प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी अब कोई नाटकबाजी नहीं चलने वाली है, जनता सब जान चुकी है।वहीं रैली में पूरे लोकसभा से आये सपा, बसप व आरएलडी के लाखों कार्यकर्त्ता बड़े जोश में दिखे तथा जय अखिलेश, जय मायावती के नारे लगाते दिखे। वहीं भीषण गर्मी के बावजूद लाखों बसपा सपा समर्थक अपनी नेता को सुनने के लिए विशाल पंडाल व पंडाल के बाहर, हेली पैड के चारों तरफ डटे रहे। जैसे ही मायावती का हेलीकाप्टर रैली स्थल पर पहुँचा बसपा समर्थक अपनी नेता की एक झलक पाने के लिए हैली पैड की तरफ दौड़ पड़े। मायावती के साथ में उनके भतीजे आकाश आनंद, बसपा महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा आये। वही मंच पर सपा बसपा के पूर्व विधायक एमएलसी छोटे बड़े पदाधिकारी भी एक साथ नजर आये। वहीं रैली में अपार भीड़ देखकर मायावती भी गदगद दिखीं और अरशद सिद्दिक़ी को आशीर्वाद दिया कि आप लाखों वोटों से जीतकर महागठबंधन को कामयाब बनायें। रैली में तादात से ज्यादा बसपा समर्थकों के आने से पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पूरे कस्ता में जाम की स्थित पैदा हो गई। रैली में आपार भीड़ को देखकर विपक्षी खेमे में हलचल मचना लाजमी है।

मायावती का हेलीकॉप्टर खराब, दो घंटे करना पड़ा इंतजार

धौरहरा लोकसभा सीट के कस्ता में जनसभा को संबोधित करने पहुँची बसपा प्रमुख मायावती का हेलीकॉप्टर अचानक से बिगड़ गया, ऐसे में मायावती को लगभग 2 घंटे से कस्ता कस्बे में ही रुकना। बसपा प्रमुख मायावती मंगलवार की दोपहर 1:10 पर कस्ता कस्बे में पहुंची थी। यहां उन्होंने सपा-बसपा संगठन के प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। 1:20 पर मायावती ने बोलना शुरू किया और 1:45 पर उनका भाषण खत्म हो गया। इसके बाद उनको मोहनलालगंज की एक सभा में जाना था लेकिन हेलीकॉप्टर की खराबी की वजह से उनको कस्ता में ही काफी देर रुकना पड़ा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading