सऊदी अरब सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय शिया यूथ ब्रिगेड ने किया कैंडल मार्च | New India Times

अरशद रज़ा, अमरोहा (यूपी), NIT:

सऊदी अरब सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय शिया यूथ ब्रिगेड ने किया कैंडल मार्च | New India Times

शनिवार को कस्बा सैद नगली में सऊदी अरब सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय शिया यूथ ब्रिगेड व मोमेनीन सैद नगली के तत्वावधान में एक कैण्डल मार्च निकाला गया। जुलूस पीरजी वाले इमामबाड़े से निकाला गया जो तयशुदा रास्ते से होता हुआ वापस पीर जी वाले इमामबाड़े पर समाप्त हुआ।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले सऊदी अरब में 37 बेगुनाह मुसलमानों को मुजरिम बताकर मौत की सजा दे दी गई थी। इन लोगों मे छोटे बच्चे, नौकरी पेशा लोग, छात्र, मौलाना व मुस्लिम विद्धान आदि लोग शामिल थे। बताया जाता है कि इन लोगों को झूठे केस मे फंसाकर मौत की सज़ा सुनाई गयी। इन सभी लोगों मे अधिकतर शिया मुसलमान थे।
जुलूस में शामिल डाॅ अहमद मुर्तज़ा ने कहा कि सऊदी सरकार तानाशाह है, वो शिया मुसलमानों पर अत्याचार कर रही है। मौलाना क़म्बर अली ने सऊदी सरकार की जमकर मज़म्मत की और कहा कि कुछ सालों से सऊदी अरब में शिया नौजवानों व आलिम दीन को सरकार द्वारा झूठे केस में फंसाकर उन्हें मौत के घाट उतार रही है।
अरशद रज़ा ने मीडिया से कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ को इन बर्बर हत्याओं पर संज्ञान लेना चाहिए और सऊदी सरकार को आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए।
अम्मार हैदर ने कहा कि सभी मुसलमानों को इस मुददे पर एक हो जाना चाहिए और सभी को सऊदी अरब का बाॅयकाट कर देना चाहिए।
जुलूस मे कुमैल असगर, मुहम्मद जमा, हुसैन मेंहदी, मो इमरान, अरशद अब्बास, सुहैल अब्बास, डाॅ जाफर, डा समर रज़ा, हैदर रज़ा, अली हैदर रिज़वी, फज़ले अब्बास, फिरोज़ हैदर, सदफ रज़ा, मुजम्मिल हुसैन, अली मोहसिन, मिसाल अब्बास, खादिम मेंहदी व ब्रिगेड के सभी मेम्बर्स व कस्बे के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading