वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजापुर पिपरिया के मोहल्ला किशोर नगर कालोनी निकट शांती धर्मार्थ अस्पताल के पास में पिछले काफी समय से नालियों के पत्थर टूटे पडे़ हैं और महीनों से सफाई कर्मी नहीं आ रहा है जिसके कारण मोहल्ले में सड़क के किनारे और मुख्य सड़क के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ है। गंदगी व कचरे के अंबार से ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं गंदगी से नालियां तक चोक हो गई हैं जिससे पानी सड़क पर बहने की कगार पर पहुंच गया है। नाली चोक होने के कारण नालियों का पानी लोगों के घरों के सामने भर कर सड़क पर बहने लगता है। किन्तु इस भीषण समस्या की तरफ न तो एडीओ पंचायत ध्यान दे रहे हैं और न ही वीडियो वंदना मिश्रा ही मामले में रूचि ले रही हैं।
गांव के मोहल्ला श्रीराम नगर कालोनी निकट कार्बन फैक्ट्री के पीछे रहने वाले राकेश कुमार पटवा, संतोष कुमार वर्मा, विनोद मास्टर, पंकज दीक्षित, मेवालाल विश्वकर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, नगेन्द्र श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, धनीराम विश्वकर्मा, महेन्द्र वर्मा आदि लोग अधिकारियों से अपने मोहल्ले में सड़क बनवाने की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन ग्राम प्रधान ललिता देवी और ग्राम पंचायत अधिकारी वंदना मिश्रा इस मोहल्ले में कोई कार्य नहीं करा रही हैं जिससे यहां के रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। प्राथमिक स्कूल के पास पूर्व प्रधान द्वारा लगवाया गया खडण्जा पूरी तरह से उखड़ गया है जबकि 29 अप्रैल को यहीं पर इस स्कूल को पोलिंग बूथ बनाया गया है। यहां पर यह भी बताना जरूरी है कि प्राथमिक विद्यालय पिपरिया के बूथ पर दिव्यांग वोटर अपने वोट को डालने के लिए आएंगे किन्तु उखड़े हुए रास्ते पर उनके साथ कोई घटना हो सकती है। यदि समय रहते प्रशासन ने यहां पर रास्ते का निर्माण करा दिया होता तो यह ठीक हो जाता। मोहल्ला श्रीराम नगर कालोनी के निवासियों का कहना है कि प्रधान ललिता देवी और ग्राम पंचायत अधिकारी वंदना मिश्रा गांव में विकास कार्यों को करने में भेदभाव बनाए हुए हैं इसी के चलते हमारे मोहल्ले में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है जबकि इस रास्ते पर एक देवी स्थान भी बना हुआ है और यहां पर हर रोज पूजन करने के लिए लोग आते हैं। इसके साथ ही मोहल्ला कनौजिया कालोनी में महेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, विजनेश वर्मा, राहुल वर्मा आदि लोगों का आरोप है कि हमारे यहां कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है और न तो प्रधान कार्य कराने में रूचि ले रही है और न ही सचिव वंदना मिश्रा ही कोई कार्य गांव में कर रही हैं।भीषण गर्मी के कारण गंदगी के अंबार से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। मच्छरों की तो यहां भरमार हो गई है।गांव के मुख्य सड़क के किनारे अस्पताल संचालित है जिसका कूडा भी डाला जा रहा है और ग्राम सभा के मोहल्ले वाली सड़क की नाली पर तो झाड़ियां उग गई हैं।जगह-जगह पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इससे आने जाने वाले लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल वाले रास्ते पर अन्दर जाने के लिए नाली के उपर पत्थर न पड़े होने के कारण निकलने की बड़ी समस्या बनी हुई है तथा नाली टूटी होने के चलते लोग परेशानी से जूझ रहे हैं।
मोहल्ला निवासियों मे कमलेश वर्मा, मुकेश, राजेश, समर, शिवदयाल, रामपाल, सरोज, अरूण अवस्थी, सुरेश,संजय वर्मा आदि लोगों का कहना है कि जिला पंचायत राज अधिकारी से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही सफाई कर्मी ही आये। लोगों का कहना है कि नालियों की दुर्गंध से जीना मुहाल हो चुका है। घरों में जहरीले कीड़े मकौड़े निकल रहे हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र सफाई कर्मी को भेजकर सफाई कराए जाने की मांग की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.