दरगाह हजरत गेबन शाह वली रेहमतुल्लाह के मजार पर तीसरा सालाना उर्स मुबारक का हुआ आयोजन | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:दरगाह हजरत गेबन शाह वली रेहमतुल्लाह के मजार पर तीसरा सालाना उर्स मुबारक का हुआ आयोजन | New India Times

झाबुआ जिले के मेघनगर विकास खण्ड के ग्राम रंभापुर में कौमी एकता व साम्प्रदायिक सद्भावना के प्रेरणा स्त्रोत चमत्कारी दरगाह हजरत गेबन शाह वली रेहमतुल्लाह के मजार पर तीसरा सालाना उर्स मुबारक का महा आयोजन हुआ। हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक उर्स मुबारक के अवसर पर सर्वधर्म कमेटी द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुबह पूजा अर्चना कर चोला चढ़ाया तो शाम को चादर शरीफ का जुलूस टेम्पू स्टैंड से आस्ताने आलिया तक ले जाया गया। जुलूस के बाद कार्यक्रम का आगाज हुआ। सर्वधर्म उर्स कमेटी रंभापुर के तत्वाधान में आयोजित उर्स में रात्रि में साजो साज के साथ कव्वाली का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध प्रख्यात कव्वाल शब्बीर सदाकत साबरी कपासन (राज.) एव दूसरे कव्वाल हिफजुर रहमान हकीमी कोटा (राज.)ने सूफ़ियाना कलाम मे एकता का संदेश अपनी कव्वाली के माध्यम से दिया अल सुबह तक कव्वाल सूफ़ियाना कलाम पढ़ते रहे कव्वाली प्रेमी (दर्शक) सुबह तक सैय्यद गेबन शाह की मजार दरगाह शरीफ पर डटे रहे
सर्वधर्म उर्स कमेटी ने कोमि एकता की मिसाल पेश की कवाली के महा आयोजन में आम व खास ने भी शिरकत की अनोखे आयोजन में पुलिस व्यवस्था भी काबिले तारीफ रही दरगाह परिसर व आयोजन स्थल पर पुलिस मुस्तैद रही !

दरगाह हजरत गेबन शाह वली रेहमतुल्लाह के मजार पर तीसरा सालाना उर्स मुबारक का हुआ आयोजन | New India Times

प्रोग्राम मैं मुख्य रूप से उपस्थिति सूफी इकराम व सन्तों के रूप में श्री अखण्ड महाराज उज्जैन, सोनगिरि सरकार एव दीदी अर्चना, क्षेत्रीय विधायक वीरसिंग भूरिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेमसिंह भाभर,समाज सेविका श्रीमतीआरती भनपुरिया, शैलेश दुबे, एडवोकेट उमंग सक्सेना, पत्रकार पंकज राका रहीम शेरानी भूपेंद्र बरमण्डलिया, अभय कुमार जेन, जियाउल हक कादरी अली असगर बोहरा, मांगीलाल कठोटा, मुबारिक खान ,कालू खान,सलीम खान, नजीर खां, यूसुफ खान, समीर खान,एव रोटरी क्लब के सरक्षक भरत भाई मिस्त्री, उर्स कमेटी के अध्यक्ष परवीन सिंह दातला, उपाध्यक्ष श्री परवीन कठौटा , सचिव दिनेश देवाणा, हसन खान , रवी सोलंकी रेखा आपा, इरफान शेरानी, सादिक पठान, फिरोज पठान, आदि उपस्थित थे। कव्वाल श्री हिफजूर रहमान हकीमी ने अपनी कव्वाली के माध्यम से हिन्दू का मंदिर और मुसलमानों का मस्जिद,ईसाई का गिरजाघर और शिख का गुरुद्वारा के ऊपर कोमी एकता का संदेश दिया इस प्रोग्राम का सफल संचालन जनाब इरफान अलिराजपुरी ने किया। आभार कमेटी के जनाब कादर खान साहब भुरुभाई ने माना।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading