आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर भिवंडी में पूरी रात खुले रहते हैं दर्जनों होटल व ढाबे, ढाबों और होटलों पर सजती हैं राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं की महफिलें | New India Times

शारिफ अंसारी, भिवंडी/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर भिवंडी में पूरी रात खुले रहते हैं दर्जनों होटल व ढाबे, ढाबों और होटलों पर सजती हैं राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं की महफिलें | New India Times

आदर्श आचार्य संहिता का उल्लंघन कर देर रात तक भिवंडी शहर के पास हाईवे के किनारे ढाबों पर राजनीतिक पार्टियों की महफिलें सजती हैं और उनमें गैरकानूनी तरीके से जमकर शराब और कबाब का दौर चलता रहता है। इसी तरह पावरलूम नगरी भिवंडी में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता शुरू होने के बावजूद शहर में स्थित दर्जनों होटल पूरी रात खुले रहते हैं।रात भर खुलने वाले होटलों पर अराजक तत्वों का बसेरा होता है जिससे शहर की शांति व्यवस्था को गंभीर खतरा है। ठाणे पुलिस के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर हाइवे के किनारे रात भर चलने वाले सभी ढाबों व शहर में रात भर गैरकानूनी तरीके से चलने वाली सभी होटलों को सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल बंद कराए जाने की मांग की गई है।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर भिवंडी में पूरी रात खुले रहते हैं दर्जनों होटल व ढाबे, ढाबों और होटलों पर सजती हैं राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं की महफिलें | New India Times

ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फडसलकर व भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल को भेजे शिकायत पत्र में उत्तर युवा यादव संघ के जिला सचिव अनिल यादव ने बताया है कि भिवंडी शहर की गली गली में पावरलूम मजदूरों की खानपान सुविधा के लिए छोटे बड़े सैकड़ों होटल खुले हुए हैं। भिवंडी में व्यवसाय कर रहे होटल व्यवसाई मनपा सहित शासन के किसी भी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर सिर्फ पैसा कमाने में जुटे हैं। शासन के दिशा निर्देशों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर पूरी रात चलने वाले ऐसे होटलों से शहर की सुरक्षा व्यवस्था को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। अनिल यादव का आरोप है कि, शहर के प्रमुख पावरलूम क्षेत्रों सहित प्रमुख मार्गों के किनारे होटल व्यवसायियों द्वारा पूरी रात होटल चलाया जाता है जो सुरक्षा के मद्देनजर बेहद गलत है। उनका आरोप है कि, समूची रात्रि खुलने वाले होटलों में क्षेत्र के अराजक तत्व, चोर, उचक्के बैठे रहते हैं और चोरी आदि की घटनाओं की प्लानिंग करते हैं। होटल मालिकों द्वारा शासकीय दिशा-निर्देशों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। होटल संचालकों द्वारा पुलिस परवाना सहित मनपा, फायर, फूड विभाग द्वारा कोई भी एनओसी नहीं लिया जाता जिससे प्रतिमाह करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है। पूरी रात चलने वाले होटलों में अराजक तत्वों द्वारा हमेशा मारपीट की घटनाएं अंजाम होना आम बात बन गई हैं.शासन के दिशा निर्देशों का पूर्णतया उल्लंघन कर रात भर होटल चलाने वाले होटल मालिक पुलिस, मनपा प्रशासन, फायर ब्रिगेड, फूड विभाग की जेब भर कर आसानी से होटल चलाने में मस्त है।जागरूक नागरिकों द्वारा होटल मालिकों के खिलाफ शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न किया जाना शासकीय कार्य प्रणाली को कटघरे में खड़े करता है।यादव ने भिवंडी शहर की शांति एवं सुरक्षा हेतु समूची रात्रि चलने वाले होटलों को तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाने की मांग पुलिस आलाधिकारियों को पत्र देकर किया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading