वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के नगर गोला गोकर्णनाथ में प्रशासन ने रोड मार्च किया। इस रोड मार्च से जवानों में यह जोश देखने को मिला कि “सर्फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है।” चुनाव तथा होली त्यौहार के मद्देनजर जनपद के नगर व क्षेत्रों में संगीनों से लेस एसएसबी जवानों के साथ सिविल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अराजक तत्वों को अपना दम खम दिखाया। शांति पूर्ण ढंग से निष्पक्ष मतदान व त्यौहार को देखते हुए प्रशासन ने पूर्ण रूप से कमर कस ली है।

होली के रंग के साथ राजनैतिक सरगर्मियों के मद्देनजर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ उप जिलाधिकारी सुनंदू सुधाकरन, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय, डिप्टी कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल प्रीती शर्मा, शहर कोतवाल भानु प्रताप सिंह गोला गोकर्णनाथ ने अपने अधीनस्थों व एसएसबी के लगभग साठ जवानों के साथ पूरे नगर व क्षेत्र में संगीनों से लेस होकर पैदल मार्च किया जो कि देखते ही बन रहा था। जैसा कि 21 मार्च को होली का त्यौहार है, प्राशासन चाहता है कि इस त्योहार पर चुनावी रंग न चढ़ने पाये जिससे जनपद के नगर व क्षेत्रों में कोई भी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो। आदर्श आचार संहिता लागू है निष्पक्ष चुनाव और निर्भीक मतदान के लिए प्रशासन कहीं से भी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता। गौरतलब तो यह है कि प्रशासन ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए नगर व थाना क्षेत्रों में पैदल रोड मार्च कर अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वो में भय पैदा करने व उनसे हर संभव निपटने के लिए किया है तथा आम नागरिक के साथ कमेटमेंट कर उनकी भरपूर सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाते हुए दिखा दिया कि प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
