शारिफ अंसारी, ब्यूरो चीफ, थाणे (महाराष्ट्र), NIT:

इंडिया अनबॉउंड साप्ताहिक पत्रिका व मासिक मैगजीन के संपादक नित्यानंद पांडे की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्या की आरोप में संपादक की प्रेमिका अंकिता मिश्रा व उसके साथी सतीश मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने दोनों को 27 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार इंडिया अनबॉउंड पत्रिका के संपादक नित्यानंद पांडेय का मीरा रोड क्षेत्र में कार्यालय है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसी कार्यालय में अंकिता मिश्रा नाम की युवती 2 वर्षों से सहायक के रूप में कार्य करती थी। सूत्रों के अनुसार इसी बीच मृतक नित्यानंद पांडेय और अंकिता मिश्रा के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ने लगा और अंकिता मिश्रा की तरफ आकर्षित होने के बाद मृतक नित्यानंद उससे शारीरिक सुख की रोज मांग करने लगा जिससे परेशान होकर अंकिता मिश्रा ने अपने पहचान के मित्र सतीश मिश्रा से यह बात बताई और दोनों ने मिलकर संपादक नित्यानंद पांडेय की हत्या करने का षडयंत्र रचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्व योजना के अनुसार 15 मार्च को दोनों ने मृतक नित्यानंद को मीरा रोड कार्यालय बुलाया और उत्तन में रो हाउस दिखाने के लिए कार से पहाड़ी के पास ले गए और कोल्डड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर नित्यानंद को पिलाया। कोल्डड्रिंक पीने के बाद नित्यानंद पांडेय बेहोश हो गया। इसी दरमियान अंकिता और सतीश मिश्रा ने मिलकर नित्यानंद का डोरी से गला बांधकर और गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या का सबूत मिटाने तथा लाश को गायब करने के उद्देश्य से दोनों ने लाश को कार में भर कर रविवार की रात भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के अंतर्गत खार्डी गांव के पास सुनसान जगह देख कर सड़क से लगे नाले में नित्यानंद का मृतक शरीर फेंक दिया। भिवंडी तालुका पुलिस को अज्ञात लाश मिलने की सूचना मिलने पर भिवंडी तालुका पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। इस टीम ने बड़ी तत्परता के साथ मृतक नित्यानंद के कार्यालय में काम करने वाली सहयोगी अंकिता मिश्रा को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, तब संपादक नित्यानंद पांडेय की हत्या का राज सामने आया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंकिता मिश्रा की हत्या की स्वीकारोक्ति के बाद हत्या में सहयोग करने वाले साथी सतीश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में हाजिर किया जहां से न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 27 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
