होली मे हुड़दंग करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता व होली के त्योहार को लेकर हुई बैठक | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

होली मे हुड़दंग करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता व होली के त्योहार को लेकर हुई बैठक | New India Times

आगामी होली त्यौहार को सकुशल मनाये जाने व होलिका दहन स्थल के विवाद को समय पर निपटाये जाने के दृष्टिगत शान्ति कमेटी की बैठक मोतीपुर थाना क्षेत्र के क्राईम निरिक्षक प्रदीप कुमार मौर्या के नेतृत्व में थाना परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र ने की तथा संचालन मोतीपुर थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार गौड़ ने की।

बैठक में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण चन्द्र ने कहां कि आगामी त्यौहारों के साथ लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लागू आचार संहिता का पालन करने के लिए शांतिप्रिय ढंग से त्योहार को मनाया जाना चाहिए। त्योहार के मौके पर किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था बिगड़ने का काम आप सभी को नहीं करना चाहिए। चुंकि होली का त्यौहार रंगों का त्योहार है पर किसी को रंग से एतराज है तो उन्हें कदापि ना लगायें। यदि इस तरह की हरकत किसी अराजक तत्वों के द्वारा किया जाता है तो संबंधित थाना व मुझे दूर संचार के माध्यम से संपर्क कर जरूर अवगत करायें ताकि उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। इसलिए सभी लोग शांतिप्रिय ढंग से होली त्योहार का कार्यक्रम संपन्न करें जिससे लोगों के बीच में अमन चैन बना रहे।

होली मे हुड़दंग करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता व होली के त्योहार को लेकर हुई बैठक | New India Times

मोतीपुर थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार गौड़ ने कहा की किसी भी गांव में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो समय से पहले अवगत कराएं जिससे उसका समय अनुसार समाधान किया जा सके। बैठक के दौरान दौलतपुर सहित क्षेत्र के पांच स्थानों पर होलिका दहन संबंधी विवाद के मामले आए जिसको मोतीपुर थानाध्यक्ष ने स-समय निपटाए जाने का आश्वासन दिया। बैठक को वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह, समाजसेवी अनिल कुशवाहा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, मिहींपुरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अख्तर अली, सपा नेता जुग्गी लाल यादव, शिक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया और होली त्यौहार को शांति और भाईचारे से मनाए जाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर जालिम नगर चौकी इंचार्ज अरविंद यादव, एसआई रणधीर सिंह, वीरचंद वर्मा, सतीश पोरवाल, ओमप्रकाश पोरवाल, रोहित गुप्ता, पप्पू रायनी, रामप्रीत वर्मा, दुर्गेश कुशवाहा, राजेश गुप्ता, नादिर खां, सौरभ अग्रवाल, वरूण शर्मा सहित काफी संख्या में सम्मानित नागरिक व क्षेत्र के ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे।

By nit