मस्जिद में रखी दारूल उलुम मेघनगर के जकात और सदके की पेटी से हजारों रूपये की चोरी | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मस्जिद में रखी दारूल उलुम मेघनगर के जकात और सदके की पेटी से हजारों रूपये की चोरी | New India Times

मेघनगर पुलिस थाने से कुछ कोसों दूर वार्ड नंबर 8 नयापुरा छोटी मस्जिद को बीती रात चोरों ने निशाना बनाते हुए मस्जिद में रखी दारूल उलुम मेघनगर के जकात और सदके की पेटी से हजारों रूपये चोरी कर ली। यह पेटी लगभग मोहर्रम के समय खोली गई थी। दारूल उलुम की पेटी से चोरी हुआ पैसा आवाम का पैसा था जो अनुमानित 60 से 70 हजार रुपए था जिस पर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी होना आम बात है लेकिन चोरों की हिम्मत की हम दाद देते हैं कि पुलिस के इतने सक्रिय होते हुए भी चोरी हो जाती है। अब यह पुलिस जाने कि पुलिस ज्यादा सक्रिय है या चोर सक्रिय???

By nit