अबरार अहमद खान /शेख नसीम, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल मध्य विधानसभा से निर्वाचित विधायक आरिफ मसूद ने वार्ड 19 के इतवारा क्षेत्र में गरीबी रेखा के हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन एवं गैस सिलेंडर वितरित किए।
भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद जब से विधानसभा चुनाव जीते हैं तब से अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। कांग्रेस की उन तमाम योजनाओ का लाभ गरीबो और बेसहारा लोगों को पहुंचाने के लिए उन योजनाओं का लाभ उनकी जानकारी और कदम से कदम मिलाकर गरीबों और असहाय लोगों के साथ खड़े होकर उनको लाभान्वित करने की दिशा में लगातार आगे आ रहे हैं।
इतवारा क्षेत्र में हुए उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हुए प्रोग्राम में विधायक आरिफ मसूद के साथ वार्ड 19 के पार्षद शाहवर मंसूरी भी साथ थे। इसके अलावा भी कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी इस योजना का लाभ गरीबी रेखा के हितग्राहियों को पहुंचाने में लगातार सक्रीय थे।
