नसीम शेख, भोपाल (मप्र) NIT:

भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में बने स्वामी विवेकानंद थीम पार्क का श्रेय लेने की होड़ कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही है। दोनों पार्टियों की राजनीती से स्थानीय निवासियों में नाराज़गी और गुस्सा भरा हुआ है।
अशोका गार्डन के स्थानीय निवासियों का कहना है कि विवेकानंद पार्क में न कांग्रेस का पैसा लगा है और न ही भाजपा ने अपना पैसा लगाए हैं बल्कि यह पार्क तो जनता के पैसो से बना हैं और जनता ही इस पार्क में जाने से महरूम हैं। पुलिस ने स्वामी विवेकानंद पार्क में ताला लगाके रखा हैं और किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना हैं की कांग्रेस और भाजपा जनता के पैसों से बनाए गए पार्क पर सियासत कर रही हैं ये अच्छी बात नहीं हैं। जब जनता को ही पार्क में जाने नहीं दिया जा रहा हैं तो पार्क बनाया ही क्यों?
गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद थीम पार्क पर कांग्रेस और भाजपा में एक हफ्ते से जमकर राजनीति चल रही है। चार दिन पहले ही नरेला से विधायक विश्वास सारंग ने अपने समर्थको के साथ मिलकर पार्क का लोकार्पण किया था। इसके दो दिन बाद ही सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार के जनसम्पर्क और क़ानून मंत्री पी सी शर्मा ने पार्क का दोबारा लोकार्पण किया। जिस पर कांग्रेस और भाजपा के नेताओ में विवाद की स्थिति बन गई है और एहतियात के तौर पर पुलिस का पार्क पर पहरा लगा दिया गया हैं और डायल 100 की गाड़ी पार्क के पास खड़ी कर दी गई हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन के पहरे से पार्क के पास रहने वाले निवासियों में गुस्सा और नाराज़गी हैं।
