पत्रकार सुरक्षा विधेयक को लेकर अब होगी आरपार की लड़ाई: मुशर्रफ सिद्दीकी, झारखंड विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून के मामले को उठाए जाने पर पत्रकारों में खुशी की लहर | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

पत्रकार सुरक्षा विधेयक को लेकर अब होगी आरपार की लड़ाई: मुशर्रफ सिद्दीकी, झारखंड विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून के मामले को उठाए जाने पर पत्रकारों में खुशी की लहर | New India Times

झारखण्ड विधानसभा सत्र में पत्रकार सुरक्षा विधेयक को लेकर हुए हंगामे के बाद जहाँ भाजपा बुकरो विधायक बिरंजी नारायण एवं भारतीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुशर्रफ सिद्दीकी का झारखण्ड के पत्रकारों ने आभार व्यक्त किया हैं वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार के संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सदन में सरकार की ओर से पक्ष बताया कि भारतीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुशर्रफ सिद्दीकी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को झारखण्ड में वर्ष 2018 में हुई पांच पत्रकारों की हत्या एवं पत्रकारों पर हमलों के मद्देनजर एक पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लाये जाने एवं मृतक पत्रकरो के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई थी। जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री सचिवालय के माध्यम से विभाग को प्राप्त हुआ जिस पर झारखंड सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से जानकारी प्राप्त करने के लिए एक पत्र लिखा है जिसमें महाराष्ट्र में पारित हुए पत्रकार सुरक्षा कानून की जानकारी मांगी गई है। संसदीय कार्य मंत्री ने ये भी बताया कि पत्रकारों के मामलों को लेकर गृह -करा एवं आपदा, प्रबंधन विभाग से भी प्रतिवेदन मंगाया गया है। उपरोक्त कार्यालयों से प्रतिवेदन प्राप्त होने पर समीक्षा उपरांत विभाग यथोचित विचार करेगा।

पत्रकार सुरक्षा विधेयक को लेकर अब होगी आरपार की लड़ाई: मुशर्रफ सिद्दीकी, झारखंड विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून के मामले को उठाए जाने पर पत्रकारों में खुशी की लहर | New India Times

दूसरी ओर झारखंड सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पत्रांक 01/स्था0(वी0स०)06/08/2019 सू०ज०स०… /71 द्वारा सरकार के उप सचिव ने विधानसभा सत्र में पूछे जाने वाले अल्पसूचित प्रश्न सँख्या 27 का उत्तर प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया जिसकी प्रतिलिपि अपर सचिव झारखंड विधानसभा को उत्तर प्रतिवेदन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत की गई। वहीं दूसरी ओर भारतीय पत्रकार महाससभा के कार्यलय मुज़फ्फरनगर को भी सदन की कार्यवाही से अवगत कराया गया।

मुशर्रफ ने देश के सभी पत्रकार संगठनों को दिया पत्रकार महागठबंधन का न्यौता

भारतीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुशर्रफ सिद्दीकी ने पत्रकारों के समक्ष ऐलान किया कि पत्रकार सुरक्षा विधेयक को लेकर अब आर पार की लड़ाई होगी। उन्होंने देश के सभी पत्रकार संगठनों से अपील की है कि वह आपसी मनमुटाव को भुलाकर एकता का परिचय देते हुए एक जुट हों और राज्य सरकारों एवं केंद्र सरकार से पत्रकार सुरक्षा विधेयक पास करने का दबाव बनायें।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक हर लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने ये भी कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएग। देश भर से लगातार पत्रकार उत्पीड़न की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं तथा पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जिनकी सबसे ज्यादा शिकायतें उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही हैं। श्री सिद्दीकी ने ये भी कहा कि वह जल्द ही उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर पत्रकारों की समस्या रखेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading