वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा खीरी टाउन में नवागन्तुक थाना प्रभारी चन्द्र कान्त सिंह ने सुरक्षा अभियान में तेजी दिखाते हुए चौकी प्रभारी अनेक पाल व हमराहियों के साथ समूचे कस्बे व मेन मार्केट में गश्त की। गश्त के दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की और साथ ही जगह जगह नागरिकों से मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करते हुए पूरी सुरक्षा का एहसास दिलाया। सड़क पर बेतरतीब वाहन मालिकों को भी नसीहत दी। माना जाता है कि चौकी प्रभारी अनेक पाल सिंह समूचे कस्बे में पैनी नजर बनाए हुए हैं।
इंस्पेक्टर चन्द्र कान्त सिंह ने मीडिया को बताया कि केवल कस्बा खीरी ही नहीं समूचे क्षेत्र में हमारी नजरें टिकी हैं। हर समय पुलिस बल तैनात रहता है और किसी भी सूरत में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह भी कहा कि नागरिकों की सुरक्षा में किसी तरह की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गश्त के दौरान श्री सिंह अपने मातहतों के पेच भी कसते नजर आए। इन दिनों हो रही विश्व विद्यालयों की परीक्षा के लिए जा रही लड़कियों के चेहरे पर झलक रही सुरक्षात्मक सकारात्मकता अभिभावकों में सन्तोष व चैन दिख रहा है। बताते हैं कि विगत दिवस शाम को नवागन्तुक इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह की निगरानी में कस्बा प्रभारी ए.पी. सिंह पर्याप्त पुलिस बल के साथ समूचे शहर के चप्पे चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गश्त के दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की तथा यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त व जाम न लगाने के लिए आटो चालकों को कडी चेतावनी भी दी तथा शहर में जगह जगह नागरिकों व महिलाओं तथा व्यापारियों से बात चीत कर पूर्ण सुरक्षा का एहसास दिलाया। व्यापारियों का कहना है कि नवागनतुक इंस्पेक्टर चन्द्र कान्त सिह की कार्यशैली काफ़ी सन्तोष जनक व सराहनीय है।
इंस्पेक्टर से हुई औपचारिक वार्ता में चन्द्र कान्त सिंह ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी अपराधी को चैन से रहने नहीं दिया जाएगा। अपराधी का ठिकाना सिर्फ और सिर्फ सलाखों के पीछे है। न्याय और शान्ति सर्वोपरि है, अशान्ति फैलाने वाले कोई भी हों किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
बहरहाल नवागनतुक इंस्पेक्टर चन्द्र कान्त सिह की कार्यशैली से जनता में काफी संतुष्टी देखने को मिल रही है।
