मेघनगर में चल रही केमिकल फैक्ट्रियों को तत्काल बंद करने के लिए विधायक वीरसिंग भूरिया ने लिखा कलेक्टर को पत्र | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर में चल रही केमिकल फैक्ट्रियों को तत्काल बंद करने के लिए विधायक वीरसिंग भूरिया ने लिखा कलेक्टर को पत्र | New India Times

मेघनगर में चल रही केमिकल फैक्ट्रियों को तत्काल बंद करने के लिए विधायक वीरसिंग भूरिया ने लिखा कलेक्टर को पत्र | New India Times

थांदला विधानसभा क्षेत्र के दिल अजीज विधायक वीर सिंग भूरिया ने ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में वर्षों से जहर उगलने वाली जहरीली केमिकल की फैक्ट्रियों से मेरे क्षेत्र के किसान व सामान्य जन परेशान हैं। जहरीले केमिकल से क्षेत्र के किसानों की जमीन बंजर हो रही है, अनेकों मवेशी मौत की आगोश में समा चुके हैं और केमिकल का पानी कुएं, बावड़ी, तालाब, ट्यूबेल, बोरिंगो में भी चला गया है जिससे क्षेत्र के लोगों में बीमारी फैल रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व में भी मुझे अवगत कराया था।

मेघनगर में चल रही केमिकल फैक्ट्रियों को तत्काल बंद करने के लिए विधायक वीरसिंग भूरिया ने लिखा कलेक्टर को पत्र | New India Times

इस ज्वलंत शील समस्याओं को लेकर विधायक ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि मेघनगर के उद्योगिक क्षेत्र में चल रही जहर उगलने वाली केमिकल फैक्ट्रियों को तत्काल बंद किया जाए और क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जाए। गांव व शहर के पास केमिकल फैक्ट्रियां होने के कारण लोग परेशान हैं। ब्रह्मोस केमिकल को बंद कर दिया है, इसी तरह टेंट केमिकल को भी तत्काल सील बंद किये जाने की मांग की गई है।

By nit