रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:


थांदला विधानसभा क्षेत्र के दिल अजीज विधायक वीर सिंग भूरिया ने ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में वर्षों से जहर उगलने वाली जहरीली केमिकल की फैक्ट्रियों से मेरे क्षेत्र के किसान व सामान्य जन परेशान हैं। जहरीले केमिकल से क्षेत्र के किसानों की जमीन बंजर हो रही है, अनेकों मवेशी मौत की आगोश में समा चुके हैं और केमिकल का पानी कुएं, बावड़ी, तालाब, ट्यूबेल, बोरिंगो में भी चला गया है जिससे क्षेत्र के लोगों में बीमारी फैल रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व में भी मुझे अवगत कराया था।

इस ज्वलंत शील समस्याओं को लेकर विधायक ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि मेघनगर के उद्योगिक क्षेत्र में चल रही जहर उगलने वाली केमिकल फैक्ट्रियों को तत्काल बंद किया जाए और क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जाए। गांव व शहर के पास केमिकल फैक्ट्रियां होने के कारण लोग परेशान हैं। ब्रह्मोस केमिकल को बंद कर दिया है, इसी तरह टेंट केमिकल को भी तत्काल सील बंद किये जाने की मांग की गई है।
