"लोकतंत्र बचाओं गठबंधन जिताओ" को लेकर 'एकता बैठक' हुई संपन्न | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

"लोकतंत्र बचाओं गठबंधन जिताओ" को लेकर 'एकता बैठक' हुई संपन्न | New India Times

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में आज अमर मिलन गेस्ट हाउस में लोकतंत्र बचाओं गठबंधन जिताओ ‘एकता बैठक’ का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सपा-बसपा के नेतृत्व ने आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन को जिताने का संकल्प लिया। इस मौके पर सपा-बसपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि जुमलेबाज सरकार को हटाना है और गठबंधन को जिताना है।

इस बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रिय महासचिव/ सांसद रवि प्रकाश वर्मा, बसपा के लोकसभा धौरहरा प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी, पूर्व मंत्री यशपाल चौधरी, माया प्रसाद, रफी अहमद उस्मानी, जोनल कॉर्डिनेटर उमाशंकर गौतम, एमएलसी शशांक यादव, मण्डल कॉर्डिनेटर प्रमोद चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष क़य्यूम खान, बसपा जिलाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा, रामसरन, विनय तिवारी, राजेश गौतम, शमशेर बहादुर व, सुनील लाला, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, प्रदीप गौतम, महासचिव नरेश यादव, सपा नगर अध्यक्ष बरवर अब्दुल मुईद खां, बसपा नगर अध्यक्ष बरवर फिरोज असलम, विधानसभा महासचिव बसपा कमलेश गौतम, विधानसभा अध्यक्ष सपा मोहम्मदी दिलीप यादव, सपा मोहम्मदी नगर अध्यक्ष इकरार खां, हरजीत सिंह, तृप्ति अवस्थी, मुन्ना यादव, रियाजुल्ला खान, अभय प्रताप सिंह, आकाश लाला, मुश्ताक अंसारी, बसपा के सतेंद्र राजवंशी, गंगाराम अम्बेडकर, आदेश गौतम, रवि चौधरी सहित सपा- बसपा के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By nit