दिल्ली में आयोजित "राष्ट्रीय यूथ सांसद फैस्टिवल 2019" में बुरहानपुर की कुमारी नारायणी देवेंद्र आप्टे ने की मध्यप्रदेश और बुरहानपुर की नुमाइंदगी | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर/नई दिल्ली, NIT:

दिल्ली में आयोजित "राष्ट्रीय यूथ सांसद फैस्टिवल 2019" में बुरहानपुर की कुमारी नारायणी देवेंद्र आप्टे ने की मध्यप्रदेश और बुरहानपुर की नुमाइंदगी | New India Times

दिल्ली के विज्ञान भवन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय युथ सांसद फेस्टिवल 2019 में स्थानीय डाॅक्टर ज़ाकिर हुसैन कालेज की बीएससी सीएस छात्रा कुमारी नारायणी देवेंद्र आप्टे ने मध्यप्रदेश और बुरहानपुर की नुमाइंदगी करते हुए कालेज का नाम गौरांवित किया है। इस अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा खेल और युवा कल्याण मंत्रालय के मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौर और देश के प्रांतों के चयनित युवा सांसद और राज्यों के उपरोक्त विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त सभी ज़िलों के डेलीगेट्स मौजूद थे। दिल्ली में अपनी भागीदारी के साथ प्रतियोगी कुमारी नारायणी देवेंद्र आप्टे ने बुरहानपुर के कुंडी भंडारा (नहर -ए – खैर – ए जारिया) और काला ताजमहल (शाह नवाज़ खान का मक़बरा उर्फ़ पहलवान शाह का मक़बरा ) को विश्व विरासत में शामिल करने के साथ डिज़िटल इंडिया में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने की मांग प्रभावी अंदाज़ में पेश की। अपने कालेज की छात्रा की इस उपलब्धि पर डाक्टर ज़ाकिर हुसैन कालेज के संचालक क़ाईद इस्माईल सुरूरी सहित स्टाफ व छात्र छात्राओं ने कुमारी नारायणी देवेंद्र आप्टे को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।

By nit