बहराइच मंदिर से चोरी हुई करोड़ों की अष्टधातु की मूर्तियों समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार, बाकी चोरों की तलाश जारी | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

बहराइच मंदिर से चोरी हुई करोड़ों की अष्टधातु की मूर्तियों समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार, बाकी चोरों की तलाश जारी | New India Times

बहराइच जिला के ग्राम रमवापुर तहसील महसी, थाना हरदी के अन्तर्गत गांव के मध्य अवस्थी टोला में स्थित प्राचीन श्री राम जानकी मन्दिर में दिनाँक 02.02.2019 की मध्य रात्रि में चैनल गेट तोड़कर लक्ष्मण जी, सीता जी और हनुमान जी की तीन मूर्तियाँ, जो अष्टधातु की थी और जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है को चोर चुरा ले गये थे। इस सम्बंध में थाना हरदी पर मु0अ0सं0- 33/2019 धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। मन्दिर से जन भावनाओं की आस्था जुड़ी होने के कारण घटना अत्यधिक महत्वपूर्ण थी तथा जनता के असन्तोष का भी सामना पुलिस को करना पड़ा था। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का भी गठन किया गया और उनके द्वारा प्रत्येक दशा में घटना के अनावरण / मूर्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।
घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक हरदी, सर्विलांस टीम तथा स्वॉट टीम ने आस-पास के सभी जनपदों के मूर्ति चोरों के बारे में गहन जानकारी की। पतारसी-सुरागरसी तथा सर्विलांस के सम्मिलिति प्रयास से इस गैंग के बारे में पता लगा तथा इस गैंग के महत्वपूर्ण 03 सदस्यों 1-रामजी पुत्र श्यामता प्रसाद, निवासी- समदा, थाना को0 देहात, जनपद बलरामपुर, 2- निजाम पुत्र सगीर, निवासी- मझवा बनकट, थाना विशेश्वरगंज, जनपद बहराइच तथा 3-उवैद खान पुत्र इबरार खान, निवासी- नरपतपुर, थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती को चहलारी घाट के पास गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की व इन्हीं के कब्जे से तीनों मूर्तियों को मूल स्थिति में सकुशल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछ-ताछ करने पर बताया कि दो माह पहले रामजी, निजाम, साहिल तथा उसके एक साथी ने मन्दिर की रैकी की थी। ये लोग मोटर साइकिल से दोपहर में गांव पहुँचे, मन्दिर पर दर्शन किया और पण्डित जी से पानी भी मांग कर पिया उसके बाद वापस चले आये। योजना बनाकर घटना की रात्रि में रामजी, विक्रम चौहान, निजाम, उवैद, शेरू, श्रवण पाण्डेय और जुबैर, साहिल व साहिल का साथी रमवापुर पहुँचे। रमवापुर में भागवत चल रही थी, वहाँ दो लोग बैठे। बाकी लोग करीब 01.00 बजे रात को बारी-बारी से मन्दिर पर पहुँचे और मन्दिर के शटर में लगा ताला तोड़कर अन्दर गये तथा तीनों मूर्तियों को खोल लिया और उन्हें बोरे में भरकर अलग-अलग रास्ते से नदी किनारे पहुँचे और उन्हें वही गाड़ दिया, उसके बाद वह लोग अपने-अपने घर चले गए। आज वह लोग मूर्तियों को लेकर नेपाल जाने वाले थे कि पुलिस द्वारा को पकड़ लिया गया।

बहराइच मंदिर से चोरी हुई करोड़ों की अष्टधातु की मूर्तियों समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार, बाकी चोरों की तलाश जारी | New India Times

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण कानाम पता

1- रामजी पुत्र श्यामता, निवासी- समदा, थाना को0 देहात, जनपद बलरामपुर।
2- निजाम पुत्र सागीर, निवासी- मझवा बनकट, थाना विशेश्वरगंज, जनपद बहराइच।
3- उवैद पुत्र इबरार, निवासी नरपतिपुर, थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती।

शेष वांछितों की तलाश की जा रही है। श्री लक्ष्मण जी की मूर्ति का वजन 12 किलो 100 ग्राम, माता सीता जी की मूर्ति का वजन 11 किलो 200 ग्राम तथा श्री हनुमान जी की मूर्ति का वजन 07 किलो 410 ग्राम है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, थाना हरदी, बहराइच, स्वॉट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री जय नरायन शुक्ला, बहराइच उ0नि0 श्री कमल शंकर चतुर्वेदी, थाना हरदी, बहराइच हे0का0 काजी अफजाल अख्तर, स्वाट टीम का0 ज्ञान बहादुर सिंह, स्वाट टीम का0 विजय नरायन तिवारी, स्वाट टीम का0 मोहम्मद अख्तर, स्वाट टीम का0 सुनील यादव, स्वाट टीम का0 नवनीत मिश्रा, स्वाट टीम का0 रवि कुमार यादव, सर्विलांस टीम का0 प्रदीप कुमार, सर्विलांस टीम का0 नितिन अवस्थी, सर्विलांस टीम का0 अमरचन्द्र यादव, थाना हरदी का0 रिजवान अहमद, थाना हरदी।

घटना के अनावरण तथा मूर्ति की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक, बहराइच महोदय द्वारा पूरी टीम को 20,000/-रूपये तथा क्राइम ब्रान्च के आरक्षी मो0 अख्तर को अलग से 5,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading