सेंट बिलाल कॉन्वेंट स्कूल में मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम हुआ संपन्न | New India Times

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ सीतापुर (यूपी), NIT:

सेंट बिलाल कॉन्वेंट स्कूल में मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम हुआ संपन्न | New India Timesलहरपुर क्षेत्र के सेंट बिलाल कन्वेंट स्कूल गनेशपुर लहरपुर में सेंट बिलाल कान्वेंट स्कूल समिति के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लहरपुर उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार एवं कार्यक्रम संचालन की भूमिका तसलीम खान अदा की।

ककार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित युवाओं एवं अन्य गणमान्य को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेश कुमार ने कहा की संसार में अनेक प्रकार की शासन- व्यवस्थांए प्रचलित हैं। उनमें से लोकतंत्र या जनतंत्र एक ऐसी शासन-व्यवस्था का नाम है, जिसमें जनता के हित के लिए, जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही सारी व्यवस्था का संचालन किया करते हैं। इसी कारण जिन देशों में इस प्रकार की सरकारों की व्यवस्था है, राजनीतिक शब्दावली में उन्हें लोक-कल्याणकारी राज्य और सरकार कहा जाता है। यदि लोक या जनता द्वारा निर्वाचित सरकार लोक-कल्याण के कार्य नहीं करती, तो उसे अधिक से अधिक पांच वर्षों के बाद बदला भी जा सकता है। वहीं संस्था प्राचार्य भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा की मतदान जाति या धर्म के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। पहले सभी का अजेंडा पढ़ कर देश के हित के लिए उपयोगी देखकर ही अपना मत डाले। मतदान हमारा अधिकार है और मतदान करना हमारा कर्तव्य है।चुनाव में खड़े प्रतिनिधियों को भी चाहिए कि वो भी मतदाता को भ्रष्ट करके मतदान की प्रिक्रिया को भ्रष्ट न करें। मतदान की प्रिक्रिया को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। युवा को तो निश्चित रूप से ही मतदान करना चाहिए क्योंकि युवा देश की नींव होते है और वह अच्छी परख भी रखते है। युवा देश के लिए एक अच्छा उम्मीदवार चुन सकता है। मतदान को अनिवार्य किया गया है ताकि सभी लोग पक्का ही मतदान करें। मोहम्मद हाशिम अंसारी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि मतदाता को निडर होकर मतदान करना चाहिए । मतदाता चुनाव में एक नायक होता है।सरकार ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदान का महत्व बताने के लिए मतदान अभियान भी चलाया गया है। मतदान को करना राष्ट्र के लिए आवश्यक और हितकारी है। हर व्यक्ति को मतदान करना ही चाहिए क्योंकि वो हमारा अधिकार है और देश के लिए उम्मीदवार चुनने के लिए सहायक है। पूरे कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अवनीश कुमार सेंट बिलाल कन्वेंट स्कूल के प्रशिक्षु नेहा शुक्ला, मानष शुक्ला, संदीप यादव, अनुपा देवी, मो० अय्यूब, शिवांगी सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन से पूर्व मतदाताओं को निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर संस्था प्रबंधक अशरफ बिलाल, सबाहत इफ्तिखार, मनमोहन शुक्ला, प्रदीप कुमार वर्मा, कमलेश कुमार वर्मा, मो० हाशिम उमर, राशिद अली, रवि प्रकाश वर्मा, सफीउद्दीन,मुईज़ अहमद, शहंशाह अली, ज्ञानेंद्र प्रताप वर्मा, रामसेवक, सूफिया बानो समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading