ग्वालियर व्यापार मेला को भी चेम्बर सहयोग दे, लगाए व्यापारिक फेयर: संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर व्यापार मेला को भी चेम्बर सहयोग दे, लगाए व्यापारिक फेयर: संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा | New India Times

शुक्रवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला में चेम्बर की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संभागीय आयुक्त और पुलिस अधीक्षक भी विशेष रूप से पहुंचे और चेम्बर द्वारा प्रसारित की जाने वाली रेलवे समय सारिणी का विमोचन किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा ने कहा कि मेले की गरिमा बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है और मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रत्येक सदस्य इस ओर विचार करे साथ ही जितने भी एक्सपो लगते है वह मेले के फेसिलेटशन सेंटर में लगाये हम उनका स्वागत करेंगे
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि में जब कॉलेज में पड़ता था तब ग्वालियर मेले में आया करता था उस वक्त एक अलग चाव मेले घूमने का होता था लेकिन संभागीय आयुक्त महोदय ने इस बार अथक प्रयास करके चेम्बर की गरिमा को वापस लाने का प्रयास किया है
इस अवसर पर अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि चेम्बर भी व्यापार मेले के विकास में अपनी भूमिका को अदा करेगा मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि मेले में इस वर्ष भीड़ नजर आ रही है इनमे प्रमुख योगदान चेम्बर के संस्थापक परिवार के मुखिया श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का है उनको भी धन्यवाद देना चाहिए जिसपर चेम्बर की कार्यकारिणी समिति ने सर्व सम्मति से सिंधिया के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।
आज की कार्यकारिणी में मप्र न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड में राज्यस्तरीय समिति के लिए श्री जी एल भोजवानी एवम श्रम कल्याण बोर्ड की समान वेतन समिति में महिला सदस्य के रूप में श्रीमती अलका श्रीवास्तव जी का नाम सर्वसम्मति से तय किया गया।
सदस्यों के ऊपर बकाया सदस्यता शुल्क के लिए 31 जनवरी तक कि मोहलत ओर दी गई और दो वर्ष से अधिक के बकाया वाले सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा नही होता है तो उनकी सदस्यता समाप्त मानी जावेगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading