मकसूद अली, ब्यूरो चीफ यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
रालेगांव के आरोग्य कर्मचारी गोपाल पाटिल के संकल्पना से आशा महोत्सव का आयोजन त्रिमुर्ती मंगल कार्यालय में 12 जनवरी को किया गया। रालेगांव तहसील के धानोरा प्राथमिक आरोग्य केंद्र, वाढोना बाजार प्राथमिक आरोग्य केंद्र, वरध प्राथमिक आरोग्य केंद्र, दहेगाव प्राथमिक आरोग्य केंद्र के सभी आरोग्य कर्मचारी तथा आशा वर्कर्स ने इसमें हिस्सा लिया। इस समय तहसील की अन्य महिलाएं भी उपस्थित थी।
आशा सेविकाओं ने पथनाट्य, नृत्य, गाणे, एकपात्री प्रयोग, लावणी नृत्य, गायन स्पर्धा आदि प्रस्तुत किए। इस समय जि.प. सदस्या प्रीती काकडे ने मार्गदर्शन किया। इस मौके पर जिला आरोग्य अधिकारी गोपाल पाटील, माला खसाले, उषा भोयर, शीला सलाम, दुर्योधन चव्हाण, नगरसेवक सौ. गायधने, नगरसेविका दुर्गे उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.