मंधान डैम के पानी से प्यासे लाखों कंठ की अब बुझेगी प्यास: मुख्यमंत्र की स्वीकृति के बाद जिला कलेक्टर ने की आम सभा के मंच से घोषणा | New India Times

आसिम खान, ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

मंधान डैम के पानी से प्यासे लाखों कंठ की अब बुझेगी प्यास: मुख्यमंत्र की स्वीकृति के बाद जिला कलेक्टर ने की आम सभा के मंच से घोषणा | New India Times

कोयला अंचल की अब तक की सबसे बड़ी शुद्ध पेयजल की समस्या का स्थाई निदान होने जा रहा है। भागीरथी प्रयासों से यह सौगात आज अंततः मिल ही गई। कल अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में प्रथम आगमन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वागत हेतु आयोजित आमसभा में मंधान डैम से जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के पालाचौरई, नजरपुर, जमकुंडा, सुकरी माजरी, जुन्नारदेव, दातला, खापास्वामी, पनारा तथा डूंगरिया-कोलिया तक पाइप लाइन बिछा देने की योजना की स्वीकृति मिल जाने के बाद समूचे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त हो गया है। इस आशय की घोषणा नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ की स्वीकृति के पश्चात जिला कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के द्वारा करोड़ों रुपयों की इस महत्वाकांक्षी योजना की मंच से कर दी गई है। इस घोषणा के बाद अब क्षेत्र में दूषित पेयजल और शुद्ध पेयजल की लगातार कमी से मुक्ति मिल सकेगी, जिसका यह सार्थक परिणाम निकल कर सामने आया है।

मंधान डैम के पानी से प्यासे लाखों कंठ की अब बुझेगी प्यास: मुख्यमंत्र की स्वीकृति के बाद जिला कलेक्टर ने की आम सभा के मंच से घोषणा | New India Times

गौरतलब है कि बीते माह में संपन्न विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अपनी सभाओं और जनसम्पर्क के दौरान लगातार मंधान डैम के पानी को डूंगरिया कोलिया तक लाने का वचन आम जनता को दिया गया था। अब यह वचन की जमीनी रूप में पूरा हो जाने की शुरुआत हो चुकी है। कन्हान कोयला अंचल के लाखों जनता के लिए पानी की इस अहम समस्या के निराकरण कर दिए जाने पर क्षेत्रीय विधायक सुनील उइकेे ने मुख्य मंत्री कमलनाथ के प्रति अपना साधुवाद अर्पित करते हुए कहा है कि कांग्रेस के द्वारा किए गए वचन का परिपालन अब जमीनी रूप में भी दिखाई देने लगा है। बीते 15 वर्षों से भजपा सरकार की खोखली घोषणा और उसके ढकोसला से अब आम जनता को मुक्ति दिलाने का समय शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में किसान कर्ज मुक्ति के बाद इस विधानसभा क्षेत्र के लिए यह बड़ा क्रांतिकारी योजना का श्री गणेश होना प्रमुख है करोड़ों रुपए की महत्वाकांक्षी योजना की जिला कलेक्टर ने घोषणा की।
कन्हान कोयला अंचल की पानी की विकराल समस्या के निराकरण से जुड़ी यह अहम घोषणा जिला कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के द्वारा मंच से की गई है। गौरतलब है कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा इस आशय के आदेश दिए गए हैं कि अब राज्य में कोई भी मंत्री घोषणाएं नहीं करेगा, अपितु जिला कलेक्टर और अधिकारी ही घोषणा कर उस योजना के परिपालन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। यही नतीजा था कि आज इस क्षेत्र की यह पानी की अहम समस्या से जुड़ी योजना की घोषणा जिला कलेक्टर ने की है, और इसका परिपालन भी जमीनी रूप से कराने की जिम्मेदारी भी उनकी ही बन रही है। कांग्रेस सरकार का यह साफ मानना है कि बीती भाजपा सरकार के द्वारा लंबी लंबी और बड़ी खोखली घोषणाएं को मात्र कागजी रूप में ही घोषित किया जाता रहा है लेकिन अमलीजामा उन्हें आज तक नहीं पहनाया गया है। इसी की जवाबदेही के लिए अब कांग्रेस सरकार के द्वारा घोषित योजनाओं का अमल शासकीय अधिकारियों पर ही छोड़ा जा रहा है जो कि प्रशाशन के अहम जिम्मेदार अंग होते हैं।

कल जो कुम्भ सा सैलाब आया वो एक इतिहास लिख गया

मंधान डैम के पानी से प्यासे लाखों कंठ की अब बुझेगी प्यास: मुख्यमंत्र की स्वीकृति के बाद जिला कलेक्टर ने की आम सभा के मंच से घोषणा | New India Times

‪पूरा छिन्दवाड़ा अपने लाड़ले सपूत कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार देखने के लिये सड़क पर उतर आया था। ‪ये प्रेम, समर्थन और समर्पण का अद्भुत परिदृश्य है।‬
क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ताओं ने भी अपने विधायक के समर्थन में इस ऐतिहासिक पल में अपना नाम दर्ज कराकर इस पल की गवाह बनी।एवं जोरदार नारो से अपने सांसद एवं मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी जिंदाबाद के नारों से स्वागत किया मानो ऐसा लग रहा था जैसे कोई त्यौहार है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading