स्टैम्प घोटाले के आरोपी को विधायक बनाकर भाजपा ने किया पवित्र: डाॅ सुभाष भामरे | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

स्टैम्प घोटाले के आरोपी को विधायक बनाकर भाजपा ने किया पवित्र: डाॅ सुभाष भामरे | New India Timesकेंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने उनकी पार्टी के विधायक अनिल गोटे द्वारा लगाए गए आरोपो को निराधार तथ्यहीन बताया है। पार्टी संगठन से बढ़कर कोई व्यक्ति नही होता है और जातपात के आधार पर भारतीय जनता पार्टी में किसी को स्थान नहीं दिया जाता है।
तेलगी घोटाले में आरोपी गोटे को बीजेपी ने पार्टी प्रवेश देकर पवित्र किया है, इस तरह का रोचक वक्तव्य रक्षा राज्यमंत्री डाॅ भामरे ने धुलिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है। इस दौरान मंच पर बीजेपी के महानगर ज़िला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

धुलिया महानगर निगम चुनावों को लेकर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है जिसमें विधायक गोटे द्वारा केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भामरे, जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन,
पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल पर बीजेपी में अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के प्रवेश को लेकर और नगर निगम चुनाव में टिकटों के बंटवारे में हिस्सेदारी को लेकर गत दिनों आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे, जिसका खुलासा करने के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने खुलासा करते हुए बताया है कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा 2014 के मापदंडों के अनुसार दिसंबर 2018 में होने जा रहे धूलिया महानगर पालिका के चुनाव के लिए मापदंड अपनाएं हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में भी जीतने वाले उम्मीदवारों को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था जिसमें तेलगी प्रकरण में दागी अनिल गोटे को बीजेपी ने विधायक बनाया। उसी तरह से मिशन फिफ्टी प्लस के तहत पार्टी की रणनीति बनाई गई है जो कि जीतने वाला व्यक्ति पार्टी में अगर शामिल होता है तो उसे उम्मीदवार बनाया जाएगा और पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं को अगर वे जीतकर आ सकते हैं तो उन्हें भी टिकट दिया जाएगा अन्यथा उन्हें नगर निगम में स्वीकृत सदस्य के कोटे में पार्षद बनाया जाएगा। डाॅ भामरे ने कहा कि किसी भी पार्टी कार्यकर्ता पर अन्याय नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विधायक गोटे द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया जिसमें उन्होंने बताया है कि मेरे पुत्र के अस्पताल निर्माण हेतु एचडीएफसी बैंक से 18 करोड़ का ऋण लिया गया है जब कि गोटे उसे सरकारी अनुदान करार देते हैं। वहीं गोटे द्वारा किया गया आरोप कि उन्हे जाती-समाज के मापदंडो पर दरकिनार किया जाता है तो भारतीय जनता पार्टी में कभी भी जाति आधारित राजनिती नहीं की जाती है। सभी को उनकी क़ाबलियत के अनुसार पार्टी में स्थान दिया जाता है। वहीं मेरे कार्यकाल में मनमाड़ इंदौर रेल मार्ग को जमीनीस्तर पर लाने पर मुझे सफलता प्राप्त हुई है जबकि चालीस सालों से इंदौर मनमाड़ रेल मार्ग धूल फांक रहा था। जामफल कनोली सिंचन परियोजना को मेरे प्रयासों के चलते केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्तकर धन राशि का अनुदान मंजूर किया है।

धुलिया की पानी समस्या का समाधान हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 120 करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा की है। इस तरह अनेक विकास कार्यों के लिए निरंतर प्रयासरत हैं लेकिन उन्ही की पार्टी के विधायक अनिल गोटे आरोप लगाते हैं कि रेल मार्ग नही होगा जो कि सरासर झूठ है। भविष्य में जल्द ही टेंडर खुलने के बाद पांजरा नदी पर तीन पुलों का भूमि पूजन प्रधानमंत्री मोदी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रमुख उपस्थित में किया
जाएगा। इस तरह रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने विधायक गोटे के आरोपों को झूठ का पुलिंदा कहा है। रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर भामरे ने जनता से आवाहन किया है कि अफवाहों पर विश्वास करें, पार्टी हाईकमान द्वारा नगर निगम चुनाव के संबंधित उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। सभी राजनीतिक दलों को नगर निगम चुनाव में मौका दिया है इस बार भाजपा पर विश्वास कर निगम चुनावों में मौका दें, धुलिया के विकास के लिए भजपा कटिबद्ध है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading