मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 अरब 30 करोड़ 97 लाख 600 रूपये लागत के 13 निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन व लोकार्पण | New India Times

पीयूष मिश्रा, सिवनी (मप्र), NIT; 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 अरब 30 करोड़ 97 लाख 600 रूपये लागत के 13 निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन व लोकार्पण | New India Times​मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिवनी जिला मुख्यालय के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के मैदान में आयोजित असंगठित मजदूर एवं तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन के दौरान 5 अरब 30 करोड़ 97 लाख 600 रूपये लागत के 13 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। ​मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 अरब 30 करोड़ 97 लाख 600 रूपये लागत के 13 निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन व लोकार्पण | New India Timesलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 2 अरब 8 करोड़ 87 लाख रूपये लागत की बंडोल ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना और 89 करोड 27 लाख रूपये लागत की सिद्वघाट-सकरी-मोर्चा घाट ग्रामीण जल प्रदाय योजना, एम.पी.आर.डी.सी. के अंतर्गत 13 करोड 47 लाख 32 हजार रूपये लागत सिवनी बायपास मार्ग का मजबूतीकरण कर, नगरपालिका सिवनी के अंतर्गत 94 करोड़ 50 लाख रूपये लागत के प्रधानमंत्री आवास योजना भागीदारी में किफायती आवास ए.एच.पी. घटक में 850 ई.डब्ल्यू.एस., 240 एल.आई.जी. और 120 एम.आई.जी. आवासों का निर्माण एवं अधोसंरचना विकास निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 24 करोड़ 3 लाख 66 हजार रूपये लागत के बांद्रा जलाशय, 17 करोड़ 44 लाख 86 हजार रूपये लागत के धूपघटा जलाशय, 10 करोड़ 86 लाख 76 हजार रूपये लागत के मुंडा जलाशय, 10 करोड 35 लाख 66 हजार रूपये लागत के सरोरा जलाशय और 12 करोड 56 लाख 78 हजार रूपये लागत के थांवरझोड़ी जलाशय तथा मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई-2 के अंतर्गत 12 करोड़ 26 लाख 27 हजार रूपये लागत के पायलीकला से बखारी राजगढ़ दरबई तक 28.70 मार्ग निर्माण और 14 करोड़ 89 लाख 37 हजार रूपये लागत के जोबा-आदेगांव-मढ़ी- खखरिया-बिजौरी से जिला सीमा तक 27.82 कि.मी. सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 12 करोड़ 52 लाख रूपये लागत की झुरकी ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना और स्वास्थ्य विभाग के 9 करोड़ 90 लाख 38 हजार रूपये लागत के जनरल नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र एवं छात्रावास भवन के निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading