केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भिंड जिला के पीडित परिवारों से मिल कर दी सांत्वना | New India Times

अविनाश द्विवेदी,भिंड (मप्र), NIT; ​केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भिंड जिला के पीडित परिवारों से मिल कर दी सांत्वना | New India Timesकेन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 2 अप्रैल को घटित हुई परिस्थिति निश्चित ही दु:खद है जिसके कारण सभी को आघात पहुंचा है। इस तिथि को हुई घटना में केन्द्र और राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए बल्कि उनको रोकने के प्रयास हम सभी को करना चाहिए। वे भिण्ड सर्किट हाउस पर आयोजित  मीडिया से मुखाबित होकर चर्चा कर रहे थे। 

इस अवसर पर सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य, भिण्ड विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, मेहगांव क्षेत्र के विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, बीज निगम के उपाध्यक्ष श्री मुन्नासिंह भदौरिया, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री केपी सिंह भदौरिया उनके साथ थे। 

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि घटना से संबंधित दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए साथ ही कोई भी निर्दोष व्यक्ति फंसना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को दुखद घटना में मेहगांव के स्व. श्री आकाश गर्ग पुत्र श्री कल्यान सिंह, मुस्तरा (मेहगांव) निवासी स्व.श्री प्रदीप जाटव पुत्र श्री रामनरेश, मछण्ड क्षेत्र के (गांध) निवासी स्व.श्री महावीर राजावत पुत्र श्री रंधीर सिंह एवं बगियापुरा निवासी स्व.श्री जगरूप उर्फ दशरथ जाटव पुत्र श्री गोविन्द जाटव के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इस दुख की घडी में केन्द्र एवं राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने परिवारीजनो को धैर्य और संयम से काम लेने की सलाह भी दी। ​केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भिंड जिला के पीडित परिवारों से मिल कर दी सांत्वना | New India Times

पत्रकार स्व.श्री संदीप शर्मा के घर पहुंचकर दी पुष्पांजलि

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विगत माह में पत्रकार स्व.श्री संदीप शर्मा के दुखद निधन पर उनके घर पहुंचकर पुष्पांजलि दी। साथ ही पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए इस दुख की घडी में धैर्य और संयम से काम लेने की सलाह दी। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को सांत्वना प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर पत्रकार स्व.श्री संदीप शर्मा के परिवारजनों ने सीबीआई जांच में गति लाने की मांग रखी। तब केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि इस संबंध में सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य मुख्यमंत्री जी की घोषणा से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से भी हर संभव मदद दी जाएगी। 

शहीद जवान स्व.श्री जितेन्द्र सिंह के घर पहुंचकर दी पुष्पांजलि

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बीएसफ की छत्तीसगढ़ स्थित 212 बटालियन के शहीद जवान स्व.श्री जितेन्द्र सिंह राजावत निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड के घर पहुंचकर पुष्पाजंलि दी। साथ ही पीडित परिवार को इस दुख की घडी में ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही स्व.श्री जितेन्द्र सिंह राजावत की शहीद पार्क स्थित समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। 

बरासों में आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज से लिया आशीर्वाद

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मेहगांव क्षेत्र के बरासो स्थित जैन तीर्थ स्थल पर पहुंचकर गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही जैन समाज द्वारा नवनिर्मित धर्मशाला का फीता काटकर लोकार्पण  किया। इस अवसर पर समाज के नागरिकों ने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। 

 केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ मण्डी अध्यक्ष मेहगांव श्री देवेन्द्र नरवरिया, नगर परिषद मेहगांव की अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया, नगर पालिका भिण्ड की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मिहोलिया, पूर्व विधायक श्री राकेश शुक्ला, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री केशव सिंह भदौरिया, पार्टी पदाधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री रामनरेश शर्मा, श्रीमती सुशीला नरवरिया, श्रीमती पिंकी शर्मा, श्री धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री नारायण सिंह, श्री विनोद तोमर, लहार क्षेत्र के मछण्ड में पीड़ित परिवारो को सांत्वना देने के अवसर पर पूर्व विधायक श्री रसाल सिंह, क्षेत्रीय प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी, पत्रकार एवं नागरिक मौजूद थे। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading