इन्दौर एस्कार्ट सर्विसेज वेबसाइट का फरार सरगना आया राज्य साइबर सेल की गिरफ्त में, चंडीगढ, पंचकुला, हरियाणा से संचालित करता था देह व्यापार का नेटवर्क | New India Times

Edited by Abdul Wahid Kakar, इंदौर (मप्र), NIT; ​इन्दौर एस्कार्ट सर्विसेज वेबसाइट का फरार सरगना आया राज्य साइबर सेल की गिरफ्त में, चंडीगढ, पंचकुला, हरियाणा से संचालित करता था देह व्यापार का नेटवर्क | New India Timesइन्दौर एस्कार्ट सर्विसेज वेबसाइट का फरार सरगना को राज्य साइबर सेल ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह चंडीगढ, पंचकुला, हरियाणा से आनलाइन देह व्यापार का नेटवर्क संचालित करता था। इसने इन्दौर के हर्षल झा को एस्कार्ट सर्विस की वेबसाइट के मेंटेनेंस के लिये अनुबंधित किया था।40 हजार रूपये प्रति माह में अनुबंधित किया गया था। यह प्रति सर्विस 10 हजार रूपये लेता था और हर माह की आमदनी लगभग दो लाख रूपये होती थी। बताया जाता है कि यह 12वीं कक्षा में पढाई के समय ही देह व्यापार के व्यवसाय में आ गया था।​इन्दौर एस्कार्ट सर्विसेज वेबसाइट का फरार सरगना आया राज्य साइबर सेल की गिरफ्त में, चंडीगढ, पंचकुला, हरियाणा से संचालित करता था देह व्यापार का नेटवर्क | New India Timesपुलिस अधीक्षक राज्य साइबर सेल इंदौर जितेन्द्र सिंह ने मीडिया को बताया कि साइबर सेल इन्दौर द्वारा आॅनलाइन अश्लीलता फैलाने वाली एवं अनैतिक देह व्यापार में लिप्त वेबसाइट्स पर नजर रखने पर इन्दौर में एस्कार्ट सर्विस प्रदान करने वाली एक वेबसाइट सुबिना डाॅट काॅम की जाॅच करने पर उसके संचालक हर्षल पिता हरिकिशन झा उम्र 30 साल निवासी 1013, राठी काॅलोनी, न्यू बस स्टेण्ड थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ (म.प्र.) हाल मुकाम – 2572, सेक्टर 21,स्काइ वल्र्ड स्कुल के पीछे, पंचकुला को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया गया था कि मेरे द्वारा राहुल उर्फ विकास बत्ता निवासी पंचकुला हरियाणा से दो वेबसाइट 20 हजार रूपये प्रति महिने सागर जैन के लिये किराये पर दी थी। जिसकेे मेंटेनेंस व वेबसाइट को एक्टिव रखने के लिये सागर जैन से किराया लेता था। वर्तमान में हर्षल झा इन्दौर जेल में बंद है।

 उपरोक्त प्रकरण में राहुल देसाई उर्फ विकास बत्ता निवासी पंचकुला हरियाणा, हर्षल झा की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसको पकडने के लिये एक टीम गठित कर जिसमें उप निरीक्षक आमोद राठौड, अम्बाराम बारूड प्र0 आर0 रामप्रकाश बाजपेई आर0 विवेक मिश्रा को आरोपी की तलाश व पतारसी हेतु पंजाब व हरियाणा रवाना किया गया। जहां टीम द्वारा राहुल उर्फ विकास बत्ता पिता नरेश बत्ता उम्र 27 साल निवासी 698 सेक्टर 12 ए पंचकुला हरियाणा को पकडकर पूछताछ हेतु माननीय न्यायालय इन्दौर पेश किया गया। आरोपी विकास बत्ता से पूछताछ करने पर बताया गया कि मेरे द्वारा एस्कार्ट सर्विस की वेबसाइटों को संचालित करने व उसके मेंटेनेंस के लिये मैंने हर्षल झा को 40 हजार रूपये प्रति माह में अनुबंधित किया था एवं जिसके माध्यम से मैं क्लाइन्टों को काॅल गर्ल्स उपलब्ध कराने प्रति सर्विस 10 हजार रूपये से 50 हजार रूपये तक लेता था। 

 पूछताछ में विकास ने एक चैकाने वाला खुलासा किया है कि हर्षल झा एक आॅनलाइन लाइव सेक्स पोर्टल भी चलाता था। जिसमें उसके पास विदेशी लडकियों का डेटाबेस था। जिसमें लगभग 200 लडकियां अनुबंधित थी। जो कि क्लाइंट को संबंधित रकम क्रेडिट / डेबिट कार्ड से भुगतान के पश्चात् लाइव सेक्स शो की सुविधा देती थी। हर्षल को इस नेटवर्क से अच्छी आय होने लगी थी पर पेमेंट गेटवे पेपाल ने अत्याधिक फाॅरेन करेंसी ट्रांसफर होने से ब्लाॅक एवं ब्लेक लिस्ट भी कर दिया था। विकास ने इन्दौर में चलने वाली अन्य एस्कार्ट सर्विस की वेबसाइटों के बारे में जानकारी प्रदाय की है। 

 अब अपराध क्रमांक 41/17 धारा 67, 67 ए आईटी एक्ट में फरार आरोपी हेमन्त जैन व कालू जैन की तलाश है। 

 उक्त प्रकरण की विवेचना में निरीक्षक राशिद अहमद, उप निरीक्षक आमोद सिंह राठौर, उप निरीक्षक अंबाराम बारूड़, प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेई, प्र0आर. रामपाल, आर0 रमेश भिड़ें, विवेक मिश्रा, राकेश बामनिया, आशिष शुक्ला आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading