सरवर खान जरीवाला, भोपाल, NIT; पुलिस के खिलाफ दो दिन से कार्रवाही के लए अड़े व्यापारियों की अखिरकार सफलता मिल ही गई। जबलपुर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव को लाइन हाजिर कर दिया है और साथ ही इस पूरे मामले की मजिस्ट्रयिल जांच के आदेश भी कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं। इस पूरे घटनाक्रम की जाँच गोरखपुर एस ड़ी एम अरविंद सिंह को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले सदर शहर के शो रुम संचालक की दुकान में डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी पहुंचा था औऱ मामूली बात को लेकर दुकानदार के साथ मारपीट कर दिया था। जब इसका विरोध दुकान संचालक ने किया तो कैंट थाने से और पुलिस बल पहुंच गई और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए न सिर्फ संचालक के साथ मारपीट की बल्कि उसे थाने में भी बैठाए रखा। इस घटनाक्रम के बाद व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनप गया था औऱ दो दिन से बजार बंद कर कार्रवाई के लिए व्यापरी अड गये थे जिसके सामने अखिरकार पुलिस को झुकना पडा। एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। थाना प्रभारी पर हुई कार्रवाई के बाद अब बजार अपने सामान्य हाल पर आ रहा है और धीरे धीरे हमेशा की तरह बाजार का खुलना शुरु हो गया है।
इस पूरे मामले में कल देर रात एस पी शशिकांत शुक्ला ने तीन आरक्षक को निलांबित कर दिया है, जबकि एक हवलदार को लाईन अटैच किया है पर व्यापारी इस कार्रवाई से खुश नही थे। व्यापारीयो का कहना था कि इस पूरे मामले में थाना प्रभारी की गलती है लिहाजा उसे निलांबित किया जाए। इधऱ कैंट पुलिस ने किस तरह से व्यापारी के साथ मारपीट की है इसका सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.