कोलार नगर में धूमधाम से मनाया गया मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मांडवी चौहान का जन्म दिन | New India Times

अबरार अहमद खान/अभिजीत श्रीवास्तव, भोपाल, NIT; ​कोलार नगर में धूमधाम से मनाया गया मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मांडवी चौहान का जन्म दिन | New India Timesमप्र महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती मांडवी चौहान के जम्मदिन के अवसर पर समर्थकों और कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं संग प्रदेश अध्यक्षा की वाहन रैली निकाली गई। कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने कोलार नगर में कई जगह केक कटाकर धूमधाम से महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मांडवी चौहान का जन्म दिन मनाया।​कोलार नगर में धूमधाम से मनाया गया मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मांडवी चौहान का जन्म दिन | New India Timesश्रीमती चौहान के जन्मदिन पर हुजूर विधानसभा छेत्र कोलार नगर जोन 18 एवं जोन 19 के वार्ड 80, 81, 82, 83 और वार्ड 84 में दर्जनों जगह महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काट कर श्रीमती मांडवी चौहान का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया। उदार यूथ कांग्रेस द्वारा सर्वधर्म कालोनी वार्ड 80 में बने विशाल मेगा मार्ट के सामने अभिजीत श्रीवास्तव, शिवम यादव, संजू जाटव, दीपक खण्डेलवाल, अमित सिंह, प्रशांत तिवारी एवं युथ कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा श्रीमती चौहान के जन्मदिन पर यहां भी केक काट गया और ढोल ढमाके के साथ ही पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई गईं  एवं कार्यकताओं द्वारा हुज़ूर का नेता कैसा हो मांडवी चौहान जैसा हो के नारे लगाए गए। वाहन रैली में कोलार नगर सहित क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर सर्वधर्म कालोनी से लेकर बैरागढ़ चीचली, कजली खेड़ा तक रैली निकल कर जगह-जगह श्रीमती चौहान का कार्यकताओं ने फूल बरसा कर स्वागत किया, साथ ही जन्मदिन के सहारे ही सही एक बार फिर कांग्रेस मजबूत दिखाई देने लगी। वहीं कोलार में काफी समय कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता भी एक जुट होते दिखाई दिए। सड़क पर ऐंसा नज़ारा बना मानो चुनावी शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा हो। कोलार थाने के सब इंस्पेक्टर सुबोध गौतम, चूनाभट्टी थाना प्रभारी अवधेश भदौरिया एवं उनके स्टाफ द्वारा वाहन रैली में ट्रैफिक व्यस्था में सहयोग किया गया जिससे कि कोलार में कहीं भी जाम ना लगे।कार्यक्रम में भोपाल लोकसभा यूथ कांग्रेस के महासचिव विक्रम सिंह चौहान (विक्की), पिसी शर्मा, अवनीश भार्गव, ईश्वर सिंह चौहान, संतोष कासना, जयश्री हरिकरण, बरखा भटनागर, गोपाल ठाकुर, ऋषि शर्मा, ज़ोहेब खान, सौरभ दुबे,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading