अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
इब्राहिमपुरा से हमीदिया हॉस्पिटल की ओर जाने वाले मार्ग पर मोती मस्जिद चौराहे पर लगाए गए बेरिकेड्स ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के बजाय और अधिक अव्यवस्थित कर दिया है।मध्यप्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून का कहना है कि इन बेरिकेड्स के कारण रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे आमजन को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है।

मोती मस्जिद से रायल मार्केट तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है। सबसे गंभीर समस्या तब सामने आती है जब आपातकालीन एम्बुलेंस को भी रास्ता बदलना पड़ता है। बताया जा रहा है कि हमीदिया अस्पताल की ओर जाने वाली एम्बुलेंस को अब रेत घाट से यू-टर्न लेकर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ सकती है। मध्यप्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून का कहना है कि बेरिकेड्स लगने के बाद लोगों ने सड़कों के किनारे अनधिकृत पार्किंग शुरू कर दी है, जिससे जाम की समस्या और बढ़ गई है।

उनका कहना है कि कई वाहन चालक अब मोती मस्जिद से रेत घाट की ओर रॉन्ग साइड से प्रवेश कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
मध्यप्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून ने जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस से मांग की है कि मोती मस्जिद चौराहे से बेरिकेड्स को तत्काल हटाया जाए।रॉन्ग साइड प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए,
मोती मस्जिद से बुधवारा चौराहे होते हुए रायल मार्केट तक के क्षेत्र को नो पार्किंग ज़ोन घोषित किया जाए, उनका कहना है कि यदि समय रहते ट्रैफिक पुलिस ने इस समस्या का समाधान नहीं किया तो आने वाले दिनों में यह मार्ग पूरी तरह जाम और अव्यवस्था का केंद्र बन सकता है।
