कटनी कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला चिकित्सालय के डाक्टरों व स्टाफ के साथ बैठक कर दिए निर्देश | New India Times

अविनाश द्विवेदी/शेरा मिश्रा, कटनी (मप्र), NIT; ​कटनी कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला चिकित्सालय के डाक्टरों व स्टाफ के साथ बैठक कर दिए निर्देश | New India Timesआपकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। आपके ऊपर लोगों के जीवन की रक्षा जैसा महत्वूपर्ण दायित्व है। इसलिये संवेदनशीलता के साथ जवाबदेही को समझते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन करें। स्वेच्छा से आपने इस पेशे को चुना है। इसमें आने वाली कठिनाईयों को आप जानते थे, तो अपनी जिम्मेदारियों से पीछे ना हटें। लगकर काम करें और मानव सेवा भी। कुछ निर्देश, कुछ समझाइश भरी ये बातें शनिवार को कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहीं। उन्होंने जिला चिकित्सालय में पदस्थ सभी शासकीय व अशासकीय स्टाफ की दो चरणों में बैठक ली। जिसमें उन्होंने एक ही ध्येय पर फोकस करने की बात कही कि आप जिला चिकित्सालय में पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर उपचार दें और उनकी उपेक्षा ना करें।

सीएमएचओ ऑफिस के सभागार में आयोजित बैठक में दो-टूक लहजे में श्री गढ़पाले ने कहा कि आप स्वतंत्र हैं काम करने के लिये या नौकरी छोड़ने के लिये। निर्णय आपका है। हमारा उद्वेश्य सिर्फ जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना है। ताकि जिले के दूर-दराज के गांवों से आने वाले ग्रामीणों को भी सुगमता से बेहतर उपचार मिल सके। ​कटनी कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला चिकित्सालय के डाक्टरों व स्टाफ के साथ बैठक कर दिए निर्देश | New India Timesजिला अस्पताल के सभी स्टाफ को संवेदनशील बनने की समझाईश कलेक्टर ने दी। उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन गैप बिल्कुल ना रखें। कुछ केस स्टडी के विषय में बताते हुये श्री गढ़पाले ने कहा कि डॉक्टर्स व स्टाफ को मरीज और उसके परिजनों से कम्युनिकेशन गैप नहीं रखना चाहिये। जो स्थिति हो, उसे बताना चाहिये।

बैठक में उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय की व्यवस्थायें बेहतर हों, इसके लिये नवनियुक्त सिविल सर्जन जुट जायें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ शासकीय व टेम्परेरी स्टाफ तक की नेम प्लेट बनवायें। जिनमें उनकी पोस्ट लिखी हो। प्रत्येक जिला चिकित्सालय के एम्प्लॉई उस नेम प्लेट को ऑफिस ऑवर्स में लगाकर रखें। आगामी सात दिनों में यह व्यवस्था सुनिश्चित करें।

 इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं व शिकायतों के लिये एक वॉट्सअप नंबर सार्वजनिक करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में सुझाव व शिकायत के लिये पेटी लगवायें। जिनकी चाबी कलेक्ट्रेट में रहेगी। सीसी टीवी कैमरे लगवाने के निर्देश भी श्री गढ़पाले ने दिये। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में भी सीसीटीवी कैमरा लगवायें।

मेडिसिन के स्टॉक का डिस्प्ले प्रतिदिन करने और अपडेट करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। उन्होंने कहा कि हम अन्य विभागों की टीम से आपके स्टॉक का वेरीफिकेशन भी करायेंगे।

नसबंदी शिविरों में व्यवस्थायें दुरुस्त रहें, इसके लिये पृथक से शिविरों के लिये नोडल अधिकारी डीपीएम को बनाने के निर्देश भी मीटिंग में कलेक्टर ने दिये। उन्होंने कहा कि डीपीएम की जिम्मेदारी होगी कि वे नसबंदी सहित अन्य शिविरों में बेहतर व्यवस्थायें करायें।

सभी प्रकार के टेंडर्स के लिये गठित समिति में वित्त सेवा के अधिकारी अनिल सोनी को समिति सदस्य के रुप में रखने के निर्देश भी श्री गढ़पाले ने दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह अच्छा काम करने वाले डॉक्टर्स और स्टाफ को एप्रिसिएशन भी करें। इसके लिये बेस्ट एम्प्लॉई और बेस्ट डॉक्टर को माह में चयिनत कर उन्हें सम्मानित किया जाये।

प्रत्येक सप्ताह के अंत में नैतिक प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय के स्टाफ का कराने की बात भी कलेक्टर ने कही। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में हेल्प डैस्क और डिस्प्ले साईन बोर्ड अलग-अलग जगह लगायें। ताकि सभी बाहर से आने वाले नागरिकों को डॉक्टर्स का चैम्बर, जांच केन्द्र सहित अन्य जानकारियां सुगमता से मिल सकें।

इतना ही नहीं प्रतिदिन मेडिकल मशीन का स्टेटस भी डिस्प्ले करने के निर्देश श्री गढ़पाले ने दिये। उन्होंने कहा कि मशीन क्रियाशील है या अक्रियाशील, इसका भी प्रदर्शन करें। ताकि मरीजों का भी इसकी जानकारी हो। साथ ही जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्सेस के एक्सपोजर विजिट के निर्देश भी श्री गढ़पाले ने दिये। उन्होंने कहा कि इन सभी निर्देशों का पालन आगामी सात दिनों में करें। राजस्व अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण तो जिला चिकित्सालय का किया ही जायेगा, इसके साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी भी विजिट करेंगे। जिसका रोस्टर हम तैयार कर रहे हैं। निरीक्षण का प्रोफार्मा भी तैयार कराया जा रहा है, जिस पर उन्हें रिपोर्ट देनी होगी।

इस दौरान मीटिंग में सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ एस के शर्मा, डॉ, के पी श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading