प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट, ग्वालियर में मार्केटिंग क्लब का ‘द ओथ सेरेमनी -2025’ सफलतापूर्वक सम्पन्न | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट, ग्वालियर में मार्केटिंग क्लब का ‘द ओथ सेरेमनी -2025’ सफलतापूर्वक सम्पन्न | New India Times

प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, ग्वालियर के मार्केटिंग क्लब द्वारा “द ओथ सेरेमनी -2025” का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मार्केटिंग क्लब के नए सदस्यों का औपचारिक रूप से क्लब में स्वागत करना, उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना तथा उन्हें शैक्षणिक एवं पेशेवर पहलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों और संकाय सदस्यों के बीच सहयोग की संस्कृति को और मजबूत करने का प्रयास किया गया, जिससे कक्षा से बाहर भी सीखने और विकास का वातावरण तैयार हो सके।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. निर्मल्या बंद्योपाध्याय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मार्केटिंग क्लब जैसी गतिविधियाँ छात्रों में नेतृत्व, रचनात्मकता और टीमवर्क की भावना विकसित करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस मंच का उपयोग अपनी क्षमताओं को निखारने और उद्योग की चुनौतियों के लिए तैयार होने में करें।
मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन की हेड डॉ. स्नेहा राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह शपथ समारोह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए जिम्मेदारी निभाने और उत्कृष्टता प्राप्त करने का संकल्प है। उन्होंने क्लब के नए सदस्यों को टीम भावना और नवाचार के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक श्रीवास्तव (कोऑर्डिनेटर – मार्केटिंग क्लब) एवं असिस्टेंट प्रोफेसर अनुपम शर्मा (को-कोऑर्डिनेटर – मार्केटिंग क्लब) भी उपस्थित रहे।

By nit