सूरत के कपड़ा मार्केट में दो युवकों को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस | New India Times

सादिक़ शेख, ब्यूरो चीफ, सूरत (गुजरात), NIT:

सूरत के कपड़ा मार्केट में दो युवकों को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस | New India Times

सूरत में कपड़ा व्यापारी को कानून अपने हाथ में लेकर दो युवकों को निर्वस्त्र कर पीटते हुए विडीयो में देखा गया है। कपड़ा बाजार में दो युवकों को निर्वस्त्र कर डंडे से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। मामला सामने आने के बाद सलाबतपुरा पुलिस भी इसकी पड़ताल में जुट गई है। एक मिनट 32 सेकंड़ के वीडियो में नजर आ रहा है कि कपड़े की किसी दुकान में कुछ लोग दो जनों के जबरन कपड़े उतरवाते हैं फिर दोनों को बिना कपड़ों की दुकान से बाहर निकाला जाता है। एक जन उन्हें डंडे से पीटता है। उसके बाद दोनों को सबके सामने उठक-बैठक लगवाई जाती है। हालांकि वीडियो में नजर आ रहे दोनों व्यक्तियों को कहां और क्यों निर्वस्त्र कर पीटा, इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि चर्चा है कि वीडियो रिंग रोड स्थित अनमोल मार्केट का है और चोरी की आशंका में दोनों युवकों के साथ ऐसा किया गया है। वहीं सोशल मीडिया में दोनों युवकों के साथ हुए इस तरह के अमानवीय व्यवहार को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। उधर सलाबतपुरा पुलिस का कहना है कि वीडियो की जानकारी मिली है, पुलिस टीम इसकी छानबीन में जुटी है।

कपड़ा व्यापारी का पुलिस विभाग रि कंस्ट्रक्शन करे: असलम सायकलवाला

सूरत रिंगरोड स्थित अनमोल टेक्सटाईल मार्केट में नंदिनी क्रिएशन नामक दुकानदार व्यापारी और उनके साथियों का दो युवाओं के साथ किया गया अमानवीय अत्याचार दुखद है। यह कपड़ा व्यापारी खुद ही अपने आपको पुलिस और न्यायालय समझ रहे है। नाकाम भाजपा शासन में कायदा व्यवस्था पूरी तरह खस्ता हाल में है यह उसका उदाहरण है। गृह राज्यमंत्री श्री हर्ष संघवी जी अपने होम टाउन सूरत के यह घृणास्पद बर्ताव को तत्काल संज्ञान में लेकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ऐसी अपेक्षा रखते हैं और साथ में उम्मीद रखते है कि यह राक्षस जैसा कृत्य करने वाले कपड़ा व्यापारी का पुलिस विभाग रि कंस्ट्रक्शन (वरघोड़ा) जरूर से करें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading