विधायक चेतराम ने पीएम श्री विद्यालय, लालपुर आजादपुर में नव निर्मित भव्य प्रवेश द्वार का  किया उद्घाटन | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

भाजपा विधायक चेतराम ने बुधवार को विकास खंड बंडा की ग्राम पंचायत लालपुर आजादपुर स्थित पीएम श्री विद्यालय, लालपुर आजादपुर में नव निर्मित भव्य प्रवेश द्वार (गेट) का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक चेतराम ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह विद्यालय ग्राम स्तर पर शिक्षा, संरचना और सुविधाओं की दिशा में एक आदर्श प्रस्तुत करता है। उन्होंने उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि वे इस विद्यालय से प्रेरणा लेकर अपने-अपने गांवों में इसी प्रकार की सकारात्मक पहल करें।

विधायक चेतराम ने कहां की खेलकूद को बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और इसे बढ़ावा देने पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा अंशिका को शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। यह विद्यालय के लिए गौरव का विषय है।

जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में विकसित किचन शेड, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, तथा आईसीटी लैब का अवलोकन किया एवं विद्यालय के सतत विकास में अहम भूमिका निभा रहे ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि  फतेहचंद वर्मा की सराहना की।

विधायक चेतराम ने कहा कि यह विद्यालय आज जनपद में एक मिसाल बन गया है। उन्होंने कहा कि डीएम द्वारा लोकार्पित यह परियोजना ग्रामों में शिक्षा के क्षेत्र में नई चेतना का संचार करेगी, जिसकी चर्चा हर गांव में होनी चाहिए।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के पीटीआई वीरपाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक अवधेश राम, बीएसए श्रीमती दिव्या गुप्ता, बीडीओ सर्वेश कुमार, बीडीओ नवीन कुमार, विधायक चेतराम, ब्लॉक प्रमुख डॉ. ओमप्रकाश, नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद इसहाक, अनिल कटियार, जिला पंचायत सदस्य  अभिषेक सिंह, मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, प्रधान  परमजीत सिंह,  पीयूष यादव,  अनुज शर्मा,  हरिश्चंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading