नरेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र)NIT:

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसारन मे 25 भारतीय पर्यटकों की हत्या करने वाले चार आतंकियों की पहचान कराने में भारत सरकार नाकाम रही है। दोनों देशों के आपसी सैन्य टकराव के ख़त्म होने की घोषणा कर अमरीका ने भारत पाकिस्तान के दरम्यान हुए शिमला करार की धज्जियां उड़ा दी है ।CEAS FIRE पर डोनाल्ड ट्रंप और नरेन्द्र मोदी के संबोधन परस्पर विरोधी है ।न्यूयॉर्क की अदालत मे गौतम अडानी पर बिजनेस के लिए 2000 करोड़ की रिश्वत देने का मामला दायर होने के बाद से मोदी सरकार ने भारत की अर्थ नीति मे अमरीका का हस्तक्षेप मंजूर कर लिया है ।हिंदुस्तान की जनता लगातार संसद के विशेष सत्र की मांग कर रही है लेकिन सरकार सत्र से भाग रही है ।भारत के 14 राज्यो मे सत्तासीन बीजेपी सरकारो के मुखिया उनके मंत्री ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर विदेश और रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की तरह बड़े बड़े बयान देते नही थम रहे है।

PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सुनकर महाराष्ट्र मे CM देवेन्द्र फडणवीस ने बैसारन हमले के लिए सुरक्षा मे सरकार की चूक वाली बहस को पाकव्याप्त कश्मीर पर शिफ्ट करने में मदद की है। इसी दौरान महाराष्ट्र सरकार अपने आधिकारिक फेसबुक पेज महाराष्ट्र DGIPR को हथियार बनाकर जंग से जुड़ी फर्जी खबरों से लड़ रही है।सोशल मीडिया की सुरंग में दफ़न आतंकी घटनाओं के अनगिनत वीडियोस का सत्यापन कर प्रशासन को इन वीडियो के नीचे FAKE का थंब नील लगाना पड़ रहा है। सरकार की ओर से इस काम को आपदा प्रबंधन मंत्रालय को सौंप देना चाहिए था वैसे भी महाराष्ट्र सरकार ने मंत्री गिरीश महाजन को राज्य के नागरिकों के राहत कार्य के लिए कश्मीर भेजा था।बात बात पर धन्यवाद ….जी का कैंपेन चलाने वाली प्रदेश बीजेपी को हमारी भारतीय सेनाओ के अभिनंदन प्रस्ताव के लिए महाराष्ट्र विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाने की जहमत उठानी चाहिए लगे हाथ किसान कर्ज़ माफी पर चर्चा हो जाएगी ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.