उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए अकोला के उमेश अलोणे मुंबई में सम्मानीत | New India Times

ओवेस सिद्दीकी,  अकोला (महाराष्ट्र), NIT; ​उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए अकोला के उमेश अलोणे मुंबई में सम्मानीत | New India Timesएबीपी माझा’ के अकोला जिला संवाददाता उमेश अलोणे को उत्कृष्ट वार्ता में आज मुंबई में सम्मानीत किया गया।”प्रजा सभा चळवळ” और “इन्फोथ्रस्ट मीडिया” की ओर से उनको प्रथम क्रमांक का ‘इन्फोथ्रस्ट 2017 पुरस्कार’ देकर सम्मान किया गया।

मुंबई के मराठी पत्रकार संघ के सभागृह में संपन्न हुए एक शानदार समारोह में उनको गौरवान्वित किया गया। इस मौके पर मुंबई के जेष्ठ माहिती अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली, ‘प्रजासभा’ के संस्थापक और जेष्ठ राजकीय विचारवंत जगदीश माणेक, जेष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा, विनोद जगदाळे, रवि तिवारी, मनमोहन भारती, संतोष आंधळे, आनंद श्रीवास्तव के साथ मुंबई के साथ राज्यभर के पत्रकार और पत्रकारिता के विद्यार्थी उपस्थित थे। अकोला जिले के अकोट के धिरज कळसाईत इस बच्चे की अनोखी शौर्य की गाथा बयां करने वाली न्यूज अभी अभी ‘एबीपी माझा’ ने प्रसारीत की थी। पैदाईश से दायां हाथ ना होते हुए भी धिरजने तीन साल पहले एक दुर्घटना में अपना दाहिना पैर भी गमाया था। जिद्द एवं साहस, आत्मविश्वास के जोर पर धिरजने 950 मीटरका लिंगाणा केवल तीन घंटे मे खतम कर सब के सामने एक अलग आदर्श निर्माण किया था। यह सब ‘एबीपी माझा’ ने 9  दिसंबर को प्रसारित किया था। इसके बाद एव्हरेस्ट चढणे के ख्वाब देखणे वाले इस ‘जिगरबाज’ धिरज और ‘एबीपी माझा’ की न्यूज का महाराष्ट्रभर मे कौतूक हुआ था । इसी न्यूज का मुंबई के टिव्ही जर्नालिस्ट असोसिएशननं ‘इन्फोथ्रस्ट पुरस्कार 2017 हेतू उत्कृष्ट वार्ता पुरस्कार देते हुए सम्मानीत किया गया।

सन्मानचिन्ह, प्रशस्तीपत्र और रोख रकम ऐसा इस पुरस्कार का स्वरूप था। इलेक्ट्राँनिक माध्यम मे उमेश अलोणे को प्रथम, चंद्रपुर के प्रशांत मोहिते इनको द्वितीय और हिंगोली के कन्हैय्या अग्रवाल को त्तृतीय पुरस्कार दिया गया इस्से पहले भी उमेश अलोने अपने उत्कृष्ट कार्य के मुद्देनजर विविध पुरुस्कारो से सम्मानीत किए जा चुके हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading